Nathdwara 1 https://jaivardhannews.com/nathdwara-legal-information-given-to-students/

Rajsamand जिले के उपली ओडन स्थित Nathdwara लॉ कॉलेज द्वारा विधिक सेवा शिविर भांसोल गांव में आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामवासियों व विद्यार्थियो को विभिन्न कानूनो की जानकारी दी।

कार्यक्रम में Nathdwara ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक दीपेश पारीख ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध होती है। कानूनी सहायता दिलवाने, आमजन को विभिन्न नियमों, कानूनों व विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता होनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर पैरालीगल वॉलेंटियर नियुक्त किए जाते है, जिनकी मदद से आमजन कानूनी सहायता ले सकते हैं। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार ने विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। साथ ही Nathdwara लॉ कॉलेज के विद्यार्थियो ने शिक्षा का अधिकार, सीएए, मोटर दुघर्टना दावा, आरटीआई, सायबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम ने राउमावि भानसोल के प्राचार्य संदीप तंवर ने भी अपने विचार रखे।

यह भी पढें : Bike Chori के शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 बाइक भी बरामद