Navsamvatsar : नवसंवत्सर के उपलक्ष में राजसमंद शहर में इस बार सुन्दरकाण्ड पाठ, रंगोली प्रतियोगिताओं के साथ इस बार 5100 मिट्टी के दीपक भी प्रज्जवलित किए जाएंगे। साथ ही हनुमानजी की 108 दीपक की महाआरती का आयोजन भी होगा। यह निर्णय भारत विकास परिषद की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया। शाखा सचिव गौरव मूंदड़ा ने बताया कि 8 अप्रैल को नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर परिषद् सदस्यों द्वारा किशोर नगर स्थित आवरी माता मंदिर प्रांगण में शाम 7 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर श्री बालाजी महाराज के सम्मुख 108 दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती की जाएगी।
निवर्तमान अध्यक्ष सुनील लखोटिया ने परिषद् सदस्यों को बधाई देते हुए बताया कि प्रांतीय स्तर पर मूल्याङ्कन में राजसमंद शाखा वर्ष 2023-24 में किए गए सेवा कार्यों के लिए प्रथम स्थान पर रही। इस तरह अब इस वर्ष भी बेहतर कार्य करने का निर्णय लिया गया। नवसंवत्सर प्रकल्प प्रमुख संजय सांगानेरिया ने बताया कि 9 अप्रैल 2024 प्रातः कालीन वेला में भारतीय नव संवत्सर के अभिनन्दन के क्रम में शहर के विभिन्न चौराहों, नौचोकी पाल, इरिगेशन गार्डन, जेके गार्डन, 100 फीट रोड आदि स्थानों पर परिषद सदस्यो द्वारा कुमकुम से तिलक लगाकर परम्परानुसार नीम की कोपले, काली मिर्च एवं मिश्री प्रसाद वितरित कर आमजन को नववर्ष की शुभकामनाएं दी जाएगी। परिषद् के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र लड्ढा ने बताया कि नव संवत्सर के स्वागत हेतु शहर के प्रमुख चौराहों पर बड़े एवं आकर्षक स्वागत द्वार लगवाकर आमजन को भारतीय सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रातः 9 बजे जलचक्की चौराहे पर परिषद सदस्यों एवं मातृशक्ति द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का स्वागत कर शहरवासियों को तिलक कर प्रसाद के साथ शुभकामनाएं दी जाएगी।
परिषद् के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप लड्ढा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिषद् द्वारा नववर्ष के उपलक्ष में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर की विभिन्न संस्थाओं एवं समूह द्वारा आकर्षक रंगोलियां बनाई जाएगी, जिनका परिषद सदस्यों द्वारा अवलोकन किया जाकर राजनगर, कांकरोली एवं धोइंदा क्षेत्र (धोइंदा, महेश नगर व जावद) तीनों क्षेत्रों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेष्ठ रंगोली बनाने वाले समूहों को परिषद द्वारा सामूहिक कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। परिषद के सभी सदस्यों के घरों में मिट्टी के दीप प्रज्ज्वलित कर, नव संवत्सर के स्वागत संदेश युक्त पट्टिकाये घर के द्वार पर लगाकर एवं रंगोली बनाकर स्वागत किया जाएगा।
प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 7 अप्रैल को
भारत विकास परिषद राजसमन्द जिलाध्यक्ष संजय सामसुखा ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी एवं राजसमन्द शाखा की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 7 अप्रैल को राजसमन्द के 100 फीट रोड स्थित देव हेरिटेज वाटिका में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी के 50 से अधिक प्रतिनिधियों के अतिरिक्त भारत विकास परिषद्, राजस्थान मध्य प्रान्त की 73 शाखाओं के 200 से अधिक प्रतिनिधी भाग लेंगे।