Jaivardhan News

चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, खून से लथपथ हॉस्पिटल पहुंचा

maja https://jaivardhannews.com/neck-severed-by-chinese-manjha-reached-hospital-covered-in-blood/

उदयपुर में चाइनीज मांझे की रोक के बावजूद भी लापरवाह लोग अपने चंद मिनटो के मनोरंजन के लिए इसे धड़ल्ले से काम में ले रहे हैं। चाइनीज मांझे के बीच सड़क पर लटकने के कारण देर रात अपने काम से लौटते समय बड़गांव निवासी ऋषि प्रजापत की गर्दन कट गई। ऋषि प्रजापत ने बताया कि वे देर रात घर लौट रहे थे। बड़गांव खेड़ा माता चौक के बाहर जैसे ही चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में फंसा, तो वे एकाएक हक्का बक्का रह गए। लेकिन संभलते हुए तुरन्त अपनी बाइक को रोक लिया।

जैसे-जैसे उन्होंने गर्दन में फंसे मांजे को दूर किया। तो देखा कि उनकी गर्दन से खून बह रहा था। रात में अंधेरा ज्यादा होने की वजह से वे घबराकर अपने घर चले गए। वहां जाकर देखा तो उनकी गर्दन बुरी तरह कट गई थी। हालांकि गनीमत रही कि पूरे हादसे में ऋषि प्रजापत की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। नहीं तो उनकी जान भी जा सकती थी।

उदयपुर में यह कोई पहला हादसा नहीं होगा इससे पूर्व भी कई राहगीरों ने चाइनीज मांझे के कहर के कारण अपनी जान गवाई है। अब प्रशासन को इन जानलेवा मांझे पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की सख्त जरूरत है। बीते साल खेरवाड़ा में मांझे से ही युवक की जान चली गई थी, तो वहीं शहर में भी एक बच्ची घायल हो गई थी। बरहाल, जिला प्रशासन को जानलेवा मांझे पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की सख्त जरूरत है।

Exit mobile version