वोटर कार्ड नया बनवाना व संशोधन कराना है, तो आपके मतदान केन्द्रों पर 21 जनवरी को विशेष शिविर में जाए

ByJaivardhan News

Jan 18, 2024 #aadhar card voter id card link, #download voter id card online, #how to apply for new voter id card, #how to apply for new voter id card online, #how to download voter id card, #jaivardhan news, #jayavardhan news, #jayvardhan news, #live rajsamand, #naya voter id card kaise banaye, #New voter id card, #new voter id card apply online, #new voter id card kaise banaye, #offline voter id card, #Online voter id card, #Rajasthan news, #rajasthan news live, #rajsamand news, #udaipur news, #voter card, #voter card kaise banaye, #voter id, #Voter ID card, #voter id card download online, #voter id card kaise banaye, #voter id card online apply, #voter list download, #आधार कार्ड वोटर आईडी लिंक, #ई-मतदाता पहचान पत्र, #नया मतदाता पहचान पत्र का फॉर्म 6 ऐसे भरे, #मतदाता पहचान पत्र, #मतदाता पहचान पत्र कैसे बनाएं, #मध्य प्रदेश में वोटर आईडी से लिंक होगा आधार कार्ड, #वोटर आईडी, #वोटर आईडी कार्ड, #वोटर आईडी कार्ड ऐसे बनेगा, #वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं, #वोटर आईडी कार्ड केवाईसी कैसे करे, #वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें, #वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे मोबाइल में, #वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाएं, #वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं, #वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये, #वोटर आईडी कार्ड में सुधार कैसे करें, #वोटर आईडी कैसे बनाएं
Voter ID card https://jaivardhannews.com/new-voter-id-card-online-or-offline-application/

नया मतदाता पहचान पत्र यानि Voter ID Card बनवाना है अथवा संशोधन करवाना है, तो 21 जनवरी को आपके नजदीकी मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर आयोजित होगा। शिविर में बीएलओ दिनभर बैठे रहेंगे, जिनसे संपर्क कर नया वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं या उनमें कोई संशोधन है, तो करवाया जा सकता है। हालांकि यह सारा काम अगर डिजिटल नॉलेज रखते हैं तो ऑनलाइन भी आसानी से किया जा सकता है।

राजसमंद जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 के संदर्भ में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 21 जनवरी को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर आयोजित होगा। शिविर में बीएलओ व राजनीतिक दलों के नियुक्त बीएलए (बूथ लेवल अभिकर्त्ता) समन्वय करते मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेगें। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के लिए एनवीएसपी पोर्टल या वॉटर हेल्पलाइन एप का भी उपयोग किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, देखिए पूरी प्रक्रिया

18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी नागरिक मतदाता पहचान पत्र बनवा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की सुविधा है। उससे अधिक हैए तो यह महत्वपूर्ण है कि आप मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करें ताकि आप मतदान कर सकें। आप वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।

  • चरण 1 : भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के होमपेज पर जाएं, मतदाता पहचान पत्र पंजीयन वेबसाइट पर करें।
  • चरण 2 : नए मतदाता आवेदन के लिए फॉर्म 6 का चयन कर आवेदन कर सकते हैं।
  • चरण 3 : फॉर्म ढूंढने के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाना होगा। इसके तहत फॉर्म 6 डाउनलोड करें या ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म 6 पर क्लिक करें।
  • चरण 4 : वेबसाइट के साइन-अप बटन पर क्लिक कर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी व अन्य विवरण भरकर पंजीकृत करें। अगर पहले से पंजीकृत हैं तो पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईपीआईसी नंबर, उसके बाद पासवर्ड व कैप्चा भरें। फिर मोबाइल पर जो OTP आएगा, उसे दर्क्लिज कर लॉग इन कर सकते हैं। फिर आवश्यक दस्तावेज अपडेट करने होंगे। फिर मतदाता पहचान पत्र आपके पते पर बनकर आ जाएगा। साथ ही ई मेल के जरिए व वेबसाइट के जरिए ट्रैक भी किया जा सकता है कि मतदाता पहचान पत्र आपको मिलने से पहले किस स्थिति में है।

वोटर आईडी कार्ड के लिए ये दस्तावेज जरूरी

  • एक पासपोर्ट आकार का फोटो
  • पहचान प्रमाण- जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल मार्कशीट
  • पते का प्रमाण – राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली, फोन बिल
  • आप मतदाता सूची में अपना नाम कैसे जांच सकते हैंघ्
  • मतदाता सूची में अपना नाम जांचने के लिए ईमेल आईडी दर्ज करके अपना नाम पंजीकृत करें और मेल प्राप्त करके ईमेल आईडी सत्यापित करें। अकाउंट पासवर्ड बनाएं और होमपेज पर इलेक्टोरल सर्च पर क्लिक करें। नाम खोजने के लिए मतदाता पहचान पत्र विवरण या नंबर दर्ज करें।

पुराना वोटर कार्ड खाने पर नया बनाने की प्रक्रिया

डुप्लिकेट ईपीआईसी कार्ड पंजीकृत करने के लिए ईमेल आईडी दर्ज करें और ईमेल आईडी प्राप्त करके इसे सत्यापित करें। खाता पासवर्ड बनाएं व मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन चुनें। मतदाता संख्या या विवरण का उपयोग कर विवरण सत्यापित करना होगा। तीन उपलब्ध विकल्पों में से वोटर आईडी एकत्र करने का विकल्प चुनें और भुगतान मोड का चयन करें। फॉर्म का पूर्वावलोकन करें और आवेदन को ट्रैक करने के लिए संदर्भ आईडी प्राप्त करने के लिए सबमिट करें। साथ ही ऑफलाइन सुविधा के तहत आपके मतदान केन्द्र पर नियुक्त बीएलओ से भी संपर्क किया जा सकता है।