Jaivardhan News

कानून कायदे पर भारी दबंगई, नगरपरिषद से नोटिस के बावजूद अवैध निर्माण जारी, उठे सवाल

001 https://jaivardhannews.com/notice-issued-on-construction-of-illegal-building-in-rajsamand-city/

राजसमंद शहर में 60 फीट रोड पर कतिपय व्यक्ति द्वारा कानून कायदे दरकिनार कर दबंगई व राजनीतिक पहुंच के चलते अवैध निर्माण किया जा रहा है। नगरपरिषद ने निर्माण रोकने के लिए दो दो नोटिस जारी कर दिए, लेकिन फिर भी निर्माण कार्य नहीं रूक पाया है। खास बात यह है राजनीतिक पहुंच के चलते अतिक्रर्मी को न तो नगरपरिषद के नोटिस की चिंता है और कानून कायदे की कोई फिक्र। तत्काल निर्माण रूकवाने के लिए जिस कार्मिक को जिम्मा भी दिया गया, वह भी ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया, तो नगरपरिषद द्वारा जमादार से स्पष्टीकरण तलब करते हुए निलंबन की चेतावनी दी है।

जानकारी के अनुसार नगरपरिषद राजसमंद द्वारा कुनाल जैन पुत्र सुखलाल जैन के नाम से 21 मार्च को नोटिस जारी किया गया। बताया कि नगरपरिषद की बिना अनुमति के अवैध रूप से टीनशेडनुमा निर्माण किया जा रहा है। अवैध निर्माणकर्ता को 24 घंटे की समयाविध में निर्माण से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन अतिक्रर्मी कुनाल जैन द्वारा न तो नगरपरिषद में कोई दस्तावेज पेश किए और न ही निर्माण कार्य ही रूक पाया है। ऐसे में नगरपरिषद के सहायक अभियंता द्वारा 28 मार्च को अतिक्रर्मी को दूसरा नोटिस जारी किया गया। इसमें स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी गई कि प्रथम नोटिस जारी करने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं रोका गया व कोई जवाब भी प्रस्तुत नहीं किया और न ही कोई दस्तावेज पेश किए गए हैं। ऐसे में अब 24 घंटे में अतिक्रमण व निर्माण से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं करने पर नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 294 के तहत सख्त कार्रवाई की जा सकती है और निर्माण स्थल को सीज भी किया जा सकता है। इसके बावजूद मौके पर निर्माण कार्य नहीं रूक पाया है। ऐसे में कानून कायदे दरकिनार कर नगरपरिषद के नोटिस को अनदेखा कर अवैध निर्माण कार्य जारी है।

जमादार को तत्काल निर्माण रूकवाने के निर्देश

नगरपरिषद राजसमंद द्वारा अतिक्रर्मी कुनाल जैन को नोटिस जारी करने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रूकने पर अब परिषद द्वारा जमादार शंकरलाल खोखर को नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया कि अतिक्रर्मी कुनाल जैन द्वारा किए जा रहे निर्माण को तत्काल रोकने के निर्देश दिए गए, जिसकी पालना क्यों नहीं करवा पाए। साथ ही तत्काल निर्माण नहीं रूकवा पाने की वजह से स्पष्टीकरण पेश करें और अभी के अभी निर्माण रूकवाया जाए। अगर यह कार्रवाई नहीं की गई, तो परिषद द्वारा जमादार शंकरलाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

सिंचाई विभाग की नहर भी है पास

राजसमंद शहर में टीवीएस चौराहे से स्टेशन रोड पर स्थित 60 फीट रोड पर बंबा वाले राडाजी बावजी के पास जिस जगह निर्माण चल रहा है, वहां से सिचाई विभाग की नहर भी गुजर रही है। ऐसे में न तो सिंचाई विभाग से कोई अनुमति ली गई और न ही सिंचाई विभाग के नियमों की पालना की जा रही है।

आयुक्त ने मीडिया को बताया- सील चिट करेंगे निर्माण स्थल

नगरपरिषद राजसमंद के आयुक्त जनार्दन शर्मा ने मीडिया को बताया कि राजसमंद शहर में 60 फीट रोड पर जो अवैध निर्माण जा रहा है, उसे नोटिस भी जारी कर दिए हैं। नोटिस के बाद भी निर्माण नहीं रूका है, तो अब अवैध निर्माण स्थल को सील चिट करने की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version