pm modi g https://jaivardhannews.com/now-anyone-can-take-gas-connection-without-address-proof/

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फे्रंसिंग के जरिए उज्ज्वला 2.0 योजना की शुरुआत उत्तरप्रदेश के महोबा जिले में 1 हजार महिलाओं को नए एलपीजी कनेक्शन देकर की। इसमें उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य व दिनेश शर्मा भी ऑनलाइन जुड़े। इसके तहत एक भरा हुआ सिलेंडर भी फ्री दिया जाएगा। 2021- 22 वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 1 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए विशेष बजट जारी किया गया है। उज्जवला योजना के पहले चरण में वंचित कमजोर आय वर्ग के परिवारों को यह एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे।

एड्रेस प्रूफ नहीं, तब भी मिलेगा कनेक्शन

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि अब एलपीजी कनेक्शन के लिए किसी एड्रेस प्रूफ भी बताने की जरूरत नहीं है। इसका खास तौर से लाभ प्रवासियों को मिलेगा, जिनके पास राशन कार्ड या अन्य कोई एड्रेस प्रूफ नहीं होता है। ऐसे लोगों को भी अब खुद के द्वारा सत्यापित आवेदन पर एलपीजी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए यह है पात्रता

  • आवेदक एक महिला होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला बीपीएल परिवार से होनी चाहिए।
  • महिला के पास बीपीएल कार्ड तथा राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

  • कोई भी व्यक्ति वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2.html पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • वेबसाइट पर एक डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा, जिसे डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
  • उसके बाद उस फॉर्म को भरकर नजदीकी गैस एजेंसी पर जमा कराना होगा। साथ ही संबंधित दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • दस्तावेजों का सत्यापन होने के साथ ही एलपीजी कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।
  • यह कनेक्शन एक भरे हुए सिलेंडर के साथ पूर्ण रूप से मुफ्त रहेगा।
  • खास तौर से ऐसे प्रवासी, जिनके पास राशन कार्ड या स्थानीय रहने का एड्रेस प्रूफ नहीं है, वे स्वत: घोषणा पत्र देकर आवेदन कर सकेंगे।

सबसे पहले https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2.html वेबसाइट Open करें। यहां 3 अलग-अलग गैस कंपनी का ऑप्शन दिखेगा – इंडेन, एचपी और भारत गैस। सहूलियत के हिसाब से घर के नजदीक जिस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर हो उसके सामने Apply पर क्लिक करें। आप एक कंपनी की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिए जाएंगे। यहां अपने डॉक्युमेंट के आधार पर पूरी डिटेल एंटर करें। ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी होगा।

2016 में हुई थी योजना की शुरुआत

  • उज्ज्वला योजना 1.0 का शुभारंभ 2016 में किया गया था। इसके तहत 5 करोड़ गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा गया था।
  • 2018 में इस योजना को आगे बढ़ाते हुए सात और कैटेगरी की महिलाओं को इसका लाभ देना शुरू किया गया था।
  • इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अंत्योदय अन्न योजना, अति पिछड़ा वर्ग, चाय बगान वर्कर, वनवासी और द्वीपों में रहने वाले लोगों को भी शामिल कर लिया था।
  • केवाईसी के लिए किसी नोटरी या हलफनामे की जरूरत नहीं होगी, केवल खुद को स्व घोषणा पत्र देना होगा। नौकरीशुदा लोगों और प्रवासी श्रमिक भी अब कनेक्शन ले सकेंगे।

यह दस्तावेज हैं आवश्यक

  • देश में असम व मेघालय के अलावा सभी राज्यों के परिवारों का ई केवाईसी आवश्यक।
  • पहचान और पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड और प्रवासी होने पर स्व घोषणा पत्र
  • राशन कार्ड या ऐसा दस्तावेज, जिसमें परिवार के सदस्यों के नाम हो, राजस्थान में जन आधार कार्ड।
  • लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार कार्ड।
  • बैंक खाता संख्या मय आईएफएससी के साथ और बैंक खाते के पासबुक या कैंसल चैक की फोटो प्रति
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ