Jaivardhan News

उज्जवला 2.0 योजना शुरू : अब बिना एड्रेस प्रूफ के कोई भी ले सकेगा गैस कनेक्शन

pm modi g https://jaivardhannews.com/now-anyone-can-take-gas-connection-without-address-proof/

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फे्रंसिंग के जरिए उज्ज्वला 2.0 योजना की शुरुआत उत्तरप्रदेश के महोबा जिले में 1 हजार महिलाओं को नए एलपीजी कनेक्शन देकर की। इसमें उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य व दिनेश शर्मा भी ऑनलाइन जुड़े। इसके तहत एक भरा हुआ सिलेंडर भी फ्री दिया जाएगा। 2021- 22 वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 1 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए विशेष बजट जारी किया गया है। उज्जवला योजना के पहले चरण में वंचित कमजोर आय वर्ग के परिवारों को यह एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे।

एड्रेस प्रूफ नहीं, तब भी मिलेगा कनेक्शन

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि अब एलपीजी कनेक्शन के लिए किसी एड्रेस प्रूफ भी बताने की जरूरत नहीं है। इसका खास तौर से लाभ प्रवासियों को मिलेगा, जिनके पास राशन कार्ड या अन्य कोई एड्रेस प्रूफ नहीं होता है। ऐसे लोगों को भी अब खुद के द्वारा सत्यापित आवेदन पर एलपीजी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए यह है पात्रता

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2.html वेबसाइट Open करें। यहां 3 अलग-अलग गैस कंपनी का ऑप्शन दिखेगा – इंडेन, एचपी और भारत गैस। सहूलियत के हिसाब से घर के नजदीक जिस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर हो उसके सामने Apply पर क्लिक करें। आप एक कंपनी की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिए जाएंगे। यहां अपने डॉक्युमेंट के आधार पर पूरी डिटेल एंटर करें। ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी होगा।

2016 में हुई थी योजना की शुरुआत

यह दस्तावेज हैं आवश्यक

Exit mobile version