Jaivardhan News

पुलिस एक्शन के बाद ‘डीजे वाले बाबू’… का नहीं बजेगा गाना, जानिए क्यों?

02 2 https://jaivardhannews.com/now-dj-dhoom-dhadak-will-not-work-in-rajsamand-see-the-big-action-of-the-police/

जिलेभर में तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर पुलिस एक्शन में है। जिलेभर में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में डीजे जब्त किए है। यूपी में लाउड स्पीकर को लेकर जारी नई गाइडलाइन के बाद अब राजस्थान में भी मोबाइल डीजे को लेकर गहलोत सरकार सख्त हो गई है। करौली में पिछले साल 2 अप्रैल 2022 को नवसंत्सर पर डीजे के धूम धड़ाके के साथ निकाली जा रही शोभायात्रा में हिंसा उत्पन्न होने के बाद सरकार द्वारा डीजे के संचालन पर प्रतिबंध का निर्णय ले लिया। इसमें डीजे के लिए पिकअप को मॉडिफाई करना मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ है, तो तेज आवाज में डीजे बजाना कोलाहल एक्ट व सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना है।

डीजे पर पुलिस का एक्शन, 10 डीजे जब्त

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में डीजे पर विशेष धरपकड़ अभियान चल रहा है। आईजी के निर्देश पर राजसमंद जिले में पुलिस द्वारा डीजे, साउंड सिस्टम व पिकअप भी जब्त किए जा रहे हैं। इसी के तहत राजनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 डीजे जब्त किए है। राजनगर थाना प्रभारी डॉ. हनुवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेंज के आदेश एवं जिला पुलिस अधीक्षक निर्देश पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस की विशेष टीमो का गठन कर आगामी परीक्षाओं को मध्यनजर रखते हुए तेज आवाज में डीजे, साउण्ड बजाने पर 10 डीजे लगी पिकअप, 200 स्पीकर, 60 डिस्को लाईट, 10 जनरेटर जब्त किए।

पुलिस की आमजन से अपील

राजसमंद पुलिस ने आमजन से डीजे में बजने वाले स्पीकर 400 से 600 डेसीबल ध्वनि उत्पन्न करते है एवं सामान्यतः एक स्वस्थ्य व्यक्ति 40 से 60 डेसीबल तक आरामपूर्वक सुन सकता है। लेकिन 400 से 600 डेसीबल तक गर्भवती महिलाओ, बच्चो, वृद्धजनो व ह्रदय रोगी आदि लोगो के लिए घातक है जिससे अनिन्द्रा, चिडचिडापन आदि रोगो का सामना करना पडता है। पुलिस ने आमजन से डीजे का प्रयोग नहीं करने की अपील की।

10 डीजे, 10 जनरेटर जब्त

राजनगर थानाधिकारी डाॅ हनुवंतसिंह राजपुराेहित ने बताया कि मंडाेल राजनगर निवासी प्रवीणकुमार 38 पुत्र जयकिशन सैन, सापाेल निवासी सुरेंद्रसिंह 23 पुत्र शिवसिंह सिसोदिया, साकराेदा निवासी गणेशलाल 38 पुत्र उंकारलाल गुर्जर, पाेली काकर पीपरड़ा निवासी प्रेमसिंह 40 पुत्र रामसिंह सिसोदिया, कानादेव का गुड़ा निवासी शंकरसिंह 31 पुत्र किशनसिंह सिसोदिया के 2 डीजे वाहन, साकराेदा निवासी किशनलाल 40 पुत्र अम्बालाल गुर्जर, कडेचाें का गुड़ा निवासी सोहनसिंह 36 पुत्र रामसिंह राजपुत, पूठाेल निवासी प्रकाश 40 पुत्र भंवरलाल सुथार, पूठोल निवासी ललितकुमार 33 पुत्र भेरूलाल बुनकर के आगामी परीक्षाओं को मध्यनजर रखते हुए डीजे वाहन काे जब्त किए। कार्रवाही करने गई टीम एसआई संग्रामसिंह, एएसआई शम्भुसिंह, हैंड कांस्टेबल सुरेशचंद्र, किशाेरसिंह, कांस्टेबल शिवलाल, महेंद्रसिंह, धन्नाराम, अभिमन्यु, गणपतलाल, दिनेशचंद्र आदि माैजूद थे।

Exit mobile version