Jaivardhan News

तालेड़ी के मार्ग में डाला अवरोध, सभापति ने मौके पर पहुंच हटवाया

01 130 https://jaivardhannews.com/obstacle-put-in-the-way-of-taleri-the-chairman-removed-the-access-to-the-spot/

राजसमंद शहर के टीवीएस चौराहा पर स्थित बम्बा वाले राड़ाजी बावजी स्थानक के पास से होकर गुजर रही तालेड़ी नदी को अवरुद्ध कर दिए जाने से स्थानक के चारों ओर पानी भर गया। शिकायत मिलने पर सोमवार को नगर परिषद सभापति अशोक टांक व आयुक्त जनार्दन शर्मा ने मौके पर पहुंचकर नदी के मार्ग से अवरोध हटवाकर पानी को निकलवााय।
शहर के पचास फीट मार्ग पर मकान निर्माण कार्य के चलते इस मकान के पीछे की ओर स्थित तालेड़ी नदी के पेटे को किसी ने भराव डालकर अवरुद्ध कर दिया व बहाव को ऊँचाई वाले क्षेत्र की ओर से मोड़ दिया। इससे नदी में आगे से आ रहा पानी का यहां भराव हो गया और राड़ाजी बावजी स्थानक एक टापू बन गया। वहीं, सोमवार को तो स्थानक के अंदर मूर्ति तक भी पानी जा पहुंचा। मौके की स्थिति देखने के बाद कुछ श्रद्धालुओं ने नगर परिषद में जाकर शिकायत की। इस पर परिषद से सभापति टांक, आयुक्त शर्मा, इंस्पेक्टर गिरीराज गर्ग सहित अन्य अधिकारी व पार्षद आदि मौके पर पहुंचे। इन्होंने मौके पर नदी पेटे में डाली गई निर्माण सामग्री को जेसीबी की सहायता से हटवाया। इसके बाद नदी के मार्ग में डाले गए अवरोध को भी हटवाकर पानी के बहाव के मार्ग को बहाल करवाया। सभापति टांक ने मौके पर आगे इस तरह नदी के मार्ग को अवरुद्ध करने पर या किसी प्रकार की सामग्री डालने पर सख्त कार्यवाही के साथ ही सामग्री को परिषद के द्वारा जब्त कर लेने की चेतावनदी। इस दौरान पार्षद दीपक शर्मा, जाकिर हुसैन, परसराम पोरवाड़ आदि भी मौजूद थे। 

Exit mobile version