ACB Rajsamand 03 https://jaivardhannews.com/officers-caught-taking-bribe-in-rajsamand/

Officers Caught Taking Bribe : लकड़ी की ट्रक बेरोक टोक परिवहन की एवज में मासिक बंधी के 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते राजसमंद के क्षेत्रीय वन अधिकारी के साथ डूंगरपुर जिले के रेंजर व वनपाल को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। डूंगरपुर जिले के रेंजर व वनपाल के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि राजसमंद के क्षेत्रीय वन अधिकारी को ट्रेप किया। उसके बाद एसीबी की एक टीम ने राजसमंद के क्षेत्रीय वन अधिकारी को पकड़ा, जबकि दो वनकर्मियों को डूंगरपुर से गिरफ्तार किया। राजसमंद से गुजरात के लिए लकड़ी की ट्रक पा करने की एवज 15 हजार रुपए की मासिक बंधी तय की थी, जिसमें से 10 हजार रुपए की रिश्वत पहले ही दे दी थी और अब 5 हजार रुपए अब देते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

Taking Bribe : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद के निरीक्षक मंशाराम ने बताया कि लकड़ी कारोबारी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में 12 जुलाई को एक शिकायत दर्ज करवाई। बताया कि डूंगरपुर जिले में वन विभाग के रेंजर लोकेश व वनपाल अशोक द्वारा लकड़ी से भरी ट्रक को छोड़ने की एवज में 45 हजार रुपए की मांग की गई। साथ ही बिछीवाड़ा क्षेत्र में बिना रोक टोक लकड़ी की ट्रक ले जाने के लिए मासिक बंधी के लिए भी डिमांड की गई। इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम द्वारा उसी दिन 12 जुलाई को शिकायत का सत्यापन करवाया गया, जिसमें रेंजर लोकेश ने बताया कि 21 हजार रुपए वन विभाग की रसीद कटेगी।

Forest officer arrested : इसके अलावा रिश्वत की राशि राजसमंद के क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम पाटीदार द्वारा बता देने की बात कही। उसके कुछ देर बाद बलराम पाटीदार का वाट्सएप कॉल सपरिवादी के पास आता है, जिनके द्वारा 21 हजार रुपए की सरकारी रसीद के अलावा 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जाती है, जिसमें 10 हजार रुपए एडवांस दे देने के बाद शेष 5 हजार रुपए देने की मांग की गई। इसके बाद एसीबी टीम द्वारा दोबारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया, जिसमें पीड़ित लकड़ी कारोबारी को 15 जुलाई 2024 को डूंगरपुर में रेंजर नारायणसिंह, लोकेश व वनपाल अशोक के पास भेजा गया। इसके तहत वनपाल अशोक द्वारा रेंजर नारायणसिंह की मौजूदगी में रेंजर लोकेश के लिए मासिक बंधी के 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई। इसके बाद पीड़ित कारोबारी ने लकड़ी की ट्रक छोड़ने की एवज में रिश्वत के शेष 5 हजार रुपए लेते मस्जिद के पास, पानमोडी, रठांजना जिला प्रतापगढ़ निवासी क्षेत्रीय वन अधिकारी राजसमंद बलराम पाटीदार को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी की टीम ने डूंगरपुर से रेंजर लोकेश व वनपाल अशोक को भी गिरफ्तार कर लिया। अब क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम पाटीदार, रेंजर लोकेश व वनपाल अशोक को उदयपुर स्थिति एसीबी स्पेशल कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जाएगी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप महानिरीक्षक उदयपुर रेंज राजेंद्र प्रसाद गोयल व राजसमंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण के निर्देशन में राजसमंद के निरीक्षक मंशाराम, हैड कांस्टेबल गोविंद नारायण, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, यशवंत सिंह, भंवरदान द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

ACB Rajsamand : कोई रिश्वत मांगे तो यहां करें शिकायत

ACB Rajsamand : पटवारी, पुलिस, प्रशासन सहित किसी भी राज्य व केन्द्र सरकार के कार्यालयों में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी जायज कार्य के लिए अनैतिक रूप से रिश्वत की मांग करता है, तो तत्काल टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल की जा सकती है। अगर शिकायतकर्ता चाहे तो उसका नाम गोपनीय भी रह सकता है। अगर किसी जिले की एसीबी टीम पर विश्ववास न हो तो राजस्थान के किसी भी जिले की एसीबी टीम कार्रवाई कर सकती है। इसके अलावा वाट्सएप नंबर 9413502834 पर लिखित शिकायत भी की जा सकती है, जिस पर एसीबी द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है। ये टोल फ्री नम्बर व वाट्सएप नंबर जयपुर मुख्यालय से मॉनिटर किए जाते हैं।