Officers or Employees Absent : राजसमंद जिला कलक्ट्री के साथ विभिन्न सरकारी महकमों का सहायक शासन सचिव शिवजीराम जाट के नेतृत्व में राज्य दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सरकारी दफ्तरों में 29 अधिकारी और 166 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिसे गंभीर बेपरवाही मानते हुए उनके नाम को सूचीबद्ध करते हुए रिपोर्ट कार्मिक विभाग जयपुर को भेजी जाएगी।
Rajsamand News : सहायक शासन सचिव जाट के नेतृत्व में राज्य दल सदस्य महेन्द्र कुमार सरावता व चेनाराम भदाला द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित कलक्ट्री, शिक्षा, चिकित्सा, जलदाय, जिला परिषद आदि कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। विभिन्न विभागों के दफ्तरों में संधारित होने वाले संधारित 75 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर जब्त की गई। फिर जांच करने पर सभी विभागों के 151 अधिकारियों में से 29 अधिकारी अनुपस्थित मिले, जबकि 563 कर्मचारियों में से 166 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। समय पर दफ्तर में नहीं आने और बिना कारण बताए अनुपस्थित रहने वाले लापरवाही अधिकारी व कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भौतिक रिपोर्ट तैयार की गई। बेपरवाह अधिकारी व कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कार्मिक विभाग को रिपोर्ट पेश की जाएगी।