एक वृद्ध की हत्या कर शव फैंकने के मामले में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया। हत्या के मामले में एक महिला को जेल भेजा साथ ही पति सहित पांच लोगों को रिमांड पर भेज दिया। आरोपियों ने 14 लाख रुपए के लालच में वृद्ध की हत्या की थी।
उदयपुर जिले के सहाड़ा थाना क्षेत्र के नठारा स्थित धराल माता जंगल में उदयपुर के वृद्ध की हत्या कर शव फेंकने के मामले में आरोपी महिला को जेल भेज दिया। वहीं उसके पति और सहयोगी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि 14 लाख रुपए के लालच में योजनाबद्ध तरीके से उदयपुर प्रतापनगर निवासी किशोर शर्मा की हत्या कर एवं पहचान मिटाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी सरसिया जावर माइंस निवासी काली उर्फ काजल सहित तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
जहां से महिला को जेल भेजने के आदेश हुए। वहीं इसके पति नाथूलाल एवं सहयोगी दौलतराम को पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि दंपति ने रुपए के लालच में आकर योजनाबद्ध तरीके से दौलतराम से मिलकर किशोर शर्मा को धोखे से सराड़ा स्थित धराल माता के जंगल में बुलाकर छुरी से हमला कर हत्या कर दी थी। पहचान मिटाने के लिए पत्थरों से चेहरा कुचलकर शव के ऊपर पत्थर व झाड़ियां डाल कर फरार हो गए थे। शव की जानकारी ग्रामीणों ने सरपंच को दी थी, जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त प्रतापनगर उदयपुर निवासी किशोर शर्मा के रूप की थी।