One Crore looted from Home : एक घर में घुसकर बदमाशों ने चाकू की नोक पर वृद्ध कारोबारी दम्पती से एक करोड़ से ज्यादा के सोने- चांदी के जेवर व नकद राशि लूट ले गए। इस घटना ने बुजुर्ग दंपती के साथ हुई क्रूरता ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है, वहीं बढ़ती चोरी व लूट की घटनाओं करे लेकर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और डाॅग स्क्वायड के साथ हर एक पहलू से गहन तहकीकात की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, तो संदिग्ध गतिविधि के बदमाशों के बारे में पूछताछ भी की है। इस संगीन वारदात से क्षेत्र के लोगों में डर व दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। यह खौफनाक वारदात जालौर जिले में सायला थाना क्षेत्र के देताकला गांव की है।
Jalor Police : पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन ने बताया कि सायला थाना क्षेत्र के देताकला गांव स्थित एक घर में भलाराम पुत्र अमरगज पुरोहित व उनकी पत्नी गुनी देवी रहते हैं। उनकी उम्र करीब 70 वर्ष के आस पास है। वृद्ध दंपती के तीन बेटे दिनेश, शंकर सिंह व पारस सिंह तमिलनाडु के कोयंबटूर में गैस सर्विस व पाट्र्स का होलसेल बिजनेस करते हैं। बुधवार तड़के देताकला गांव में भलाराम पुत्र अमरगज पुरोहित के घर में चार अज्ञात बदमाश घुस गए। फिर बुजुर्ग दंपती को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर करीब एक किलो 200 ग्राम सोने के जेवरात, 4.50 लाख रुपए नकद और चांदी की ज्वेलरी लूट ली। घटना के दौरान बदमाशों ने दंपती के साथ मारपीट भी की। घटना के समय दोनों बुजुर्ग घर पर अकेले थे। हाल ही में उन्होंने जीरा, सरसों और बाजरा की फसल बेची थी, जिसकी प्राप्त राशि भी चोर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही सायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
Rajasthan Police पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। दंपती के बेटे दिनेश की रिपोर्ट पर सायला थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है।
Crime News : वृद्ध दम्पती की छाती पर बैठ गए दो बदमाश
Crime News : जालोर में देताकला गांव में रात को वृद्ध दंपती को चाकू की नोक पर लूट लिया। वे घर के आंगन में सो रहे थे। घर के गेट पर कुंडी नहीं लगी थी। देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच अचानक चार बदमाश घर में घुसे। फिर भलाराम की छाती पर बैठकर दो बदमाशों ने उन्हें चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। करीब एक घंटे तक उन्हें टॉर्चर किया गया और मारपीट की। इस घटना के बाद गांव के अन्य लोगों में डर व दहशत व्याप्त हो गई।
Crime Alert : घटना को लेकर उठे कई सवाल
- सुरक्षा व्यवस्था में खामियां: इस घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर क्यों बुजुर्ग दंपती इतनी आसानी से बदमाशों के हवाले हो गए? क्या पुलिस प्रशासन पर्याप्त सतर्क नहीं था?
- बढ़ती चोरी की घटनाएं: जालोर में चोरी, लूट व नकबजनी की बढ़ी घटनाओं को लेकर पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं।
- ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा: ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए?
- पुलिस गश्त बढ़ाना : ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधि के बदमाशों की पड़ताल करते हुए त्वरित कार्रवाई करनी होगी।
- सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाना: सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ानी चाहिए।
- लोगों को जागरूक करना: लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए। पुलिस और लोगों के बीच समन्वय बढ़ाना चाहिए।