Jaivardhan News

हाईवोल्टेज करंट से एक की मौत, मोबाइल चार्ज में लगाकर गेम खेल रहे 4 बच्चे घायल

01 21 https://jaivardhannews.com/one-died-due-to-high-voltage-current-4-children-injured-playing-games-by-putting-mobile-charge/

हाईवोल्टेज आने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। हुआ यूं कि फीडर के पोल का इंसुलेटर बर्स्ट हो जाने से लाइन में हाईवोल्टेज आ गया। इससे पोल से एक तार टूटकर गिर गया। इससे 10 घरों में बिजली उपकरण जल गए। मोबाइल चार्ज लगाकर गेम खेल रहे चार बच्चों सहित 6 झुलस गए।

अजमेर के रानी सागर फीडर के पोल का इंसुलेटर अचानक बर्स्ट हो गया। लाइन में हाईवोल्टेज होने से बिजली के पोल से तार टूटकर गिर गया। इससे 10 घरों में बिजली के उपकरण जल गए। घर में MCB से चिंगारी निकलती देख युवक बंद करने गया तो उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। विभिन्न घरों में मोबाइल चार्ज में लगाकर गेम खेल रहे 4 बच्चों सहित 6 लोग झुलस गए हैं। सबको अस्पताल में एडमिट कराया गया है। यह घटना शाम करीब 5 बजे की है। हाईवोल्टेज होते ही ब्यावर के निकट पीपलाज ग्राम पंचायत के रूपारेल नाडी (ढाणी) में अफरा-तफरी मच गई। फौरन लोगों ने विद्युत निगम को फोन कर सप्लाई बंद कराई और घायलों को अस्पताल ले गए।

हाईवोल्टेज आने से रूपारेल गांव में पोल से तार टूट कर नीचे गिर गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। पीपलाज निवासी मुकेश गुर्जर (21) का कुआं और खेत रूपारेल की नाडी में है। वह बबूल काटकर घर आया था। नहाने के बाद वह बाहर आया ही था कि MCB से चिंगारी निकलती देखी। बिना देर किए वह उसे बंद करने गया तो उसी से चिपक गया। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घर में माता-पिता के अलावा बहन भी थी। बड़ा भाई पुलिस में है। वह बाहर रहता है।

लाइन में हाईवोल्टेज करंट दौड़ा तो रूपारेल निवासी जाहिदा (24) घायल हो गईं। महिला उस समय क्या कर रही थी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके अलावा 5 साल का रज्जाक, 9 साल का असलम, 4 साल का रियान, 7 साल का साहिल भी झुलस गया है। बताया जाता है कि चारों बच्चे मोबाइल को चार्ज में लगाकर गेम खेल रहे थे। तभी वह झुलस गए। विद्युत निगम के सहायक अभियंता त्रिलोक सिंह ने बताया कि रानी सागर फीडर के पोल से इंसुलेटर बर्स्ट हो गया। इसी के कारण हादसा हुआ।

Exit mobile version