officers https://jaivardhannews.com/one-ras-initiative-33-new-ras-officers-prepared-in-rajasthan/

राजसमंद जिले के जिला परिषद में तैनात एक RAS एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला की पहल पर 50 से ज्यादा वरिष्ठ RAS व IAS टॉपर ने ऑनलाइन क्लास लेकर आरएएस की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया। पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान डॉ. सापेला ने राजसमंद में घर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए विजयी भव: योजना सितम्बर 2020 में शुरू की। इसके तहत वरिष्ठ व अनुभवी शिक्षकों के साथ कार्यरत वरिष्ठ आरएएस और आईएएस अधिकारियों ने अभ्यर्थियों की ऑनलाइन क्लास ली, जिसमें पूरे राजस्थान से सैकड़ों युवा शामिल होकर ऑनलाइन मार्गदर्शन प्राप्त किया। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के परिणाम में योजना से जुड़े 30 अभ्यर्थी राजस्थान में नए RAS ऑफिसर बन गए। इन युवाओं ने सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों के साथ डॉ. सापेला एवं विजय भव: योजना की टीम को दिया है।

इन जिलों के अभ्यर्थी हुए शामिल

डॉ. दिनेश राय सापेला की पहल पर शुरू हुई ऑनलाइन क्लास में राजसमंद के साथ उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौडग़़ढ़, जोधपुर, अलवर, पाली, भीलवाड़ा के साथ प्रदेशभर से कई युवा शामिल हुए थे। तब पहली ऑनलाइन क्लास विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने ली थी।

चयनित अभ्यर्थी और उनकी रैंक

हर्षित (रैंक 7, टीएसपी), चंदा गुहिल (रैंक 9, टीएसपी), नरेन्द्र चैधरी (रैंक 14, टीएसपी), दिव्या जैन (रैंक 19, टीएसपी), विनोद भट्ट (रैंक 20, टीएसपी), रवीन्द्र सिंह राव (रैंक 22, टीएसपी), पूनम सियाल (रैंक 13), महेश गागोरिया (रैंक 17), हिमानी (रैंक 29), दिव्यराज सिंह चुंडावत (रैंक 38), संजीव कुमार (रैंक 39), यतीन्द्र पोरवाल (रैंक 42), विष्णु बंसल (रैंक 60), वर्षा गहलोत (रैंक 73), शुभम माहेश्वरी (रैंक 153), चंद्रशेखर (रैंक 188), कृष्ण कुमार (रैंक 215), प्रिया बजाज (रैंक 274), कार्तिक (रैंक 335), भगवान सिंह शेखावत (रैंक 352), रिया पूनिया (रैंक 376), अक्षयवीर सिंह चुंडावत (रैंक 394), मोतीराम जाट (रैंक 441), जितेन्द्र शर्मा (रैंक 504), मौर कंवर (रैंक 519), पिंकी स्वर्णकार (रैंक 535), सुनिल लिम्बा (रैंक 539), नेहा राव (रैंक 582), जयेश (रैंक 626), मनोज कुमार (रैंक 655), अरुण सिंह (रैंक 674), खुशबू (रैंक 776), राकेश कुमार गोयल (रैंक 751)।

यह है विजयी भव: योजना

ऐसे अथ्यर्थी जो राजस्थान प्रशासनिक सेवा के साक्षात्कार के लिए चयनित हुए थे, उनको साक्षात्कार के लिए मागदर्शन डॉ. दिनेश राय सापेला एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया गया, जिसमें साक्षात्कारकर्ता की अपेक्षा, एक अभ्यर्थी को क्या- क्या तैयारी करनी चाहिए। इसके लिए साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें। अपने आप को कैसे जाने, एक सकारात्मक दृष्टिकोण कैसे विकसित करें, आत्मविश्वास का विकास कैसे करें, अपने संचार कौशल में कैसे सुधार करें, सीधे मुख्य बिन्दु पर कैसे आएं, अपनी रुचि के अनुसार अपने आपको कैसे विकसित करें, किसी प्रश्न का संतुलित उत्तर कैसे दें, शांत कैसे रहा जाएं, साक्षात्कार के सवालों को कैसे समझें, अपने सामान्य ज्ञान का उपयोग किस प्रकार करें, साक्षात्कार के दौरान ड्रैस कोड क्या रखें एवं अपने आपको साक्षात्कार के दौरान किस प्रकार प्रस्तुत करें आदि बिन्दुओं पर प्रतिभागियों को साक्षात्कार हेतु तैयार किया गया। इसके तहत 50 से अधिक ऑनलाईन क्लासे विषय विशेषज्ञों द्वारा ली गई। साथ ही अथ्यर्थियों के मॉक इन्टरव्यू ऑफलाइन व ऑनलाइन आयोजित किए गए।

अभ्यर्थियों को दी बधाई

मैं विजय भव: के सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देता हूं। साथ ही इस योजना में सहयोगी रहे समस्त अधिकारियों, फेकल्टी मेम्बरर्स का आभार प्रकट करता हूं। असफल साथियों के लिए संदेश है कि रुके नहीं, लगे रहे, सफलता जरूर मिलेगी।
डॉ. दिनेश राय सापेला, वरिष्ठ आरएएस एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद