Jaivardhan News

ऑनलाइन ठगी : युवक को बातों में उलझाकर बैंक खाते से 65 हजार रुपए की ठगी

01 61 https://jaivardhannews.com/online-fraud-cheating-of-65-thousand-rupees-from-the-bank-account-by-engaging-the-young-man-in-things/

ऑनलाइन ठगी के ममालेे दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है। आए दिन ठगी की घटनाएं होने के बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे है। जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में सायबर ठगों द्वारा एक युवक के बैंक खाते से 65 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित आमेर रोड निवासी मनीष बक्सानी ने ब्रह्मपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सायबर ठगों ने उन्हें बातों में उलझाकर उनके खाते से 65 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। उल्लेखनीय है कि शहर में आए दिन ठगी की घटनाएं हो रही है, लेकिन न तो लोग सतर्क हो रहे और नहीं पुलिस कोई ठोस कार्रवाई कर पा रही, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद है।

 इसी प्रकार मानसरोवर इलाके में सायबर ठगों द्वारा एक युवती के बैंक खाते से 55240 रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता मांग्यावास निवासी निमिशा सिन्हा ने सोमवार को मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर के लिए पेमेंट करना था। इस दौरान ऑनलाइन नंबर सर्च करके सामने वाले से संपर्क किया तो ठगों ने बातों में उलझाकर उनके खाते से 55240 रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुुरू की।

Exit mobile version