Jaivardhan News

Video : कसार का वैदिक संस्कार शिविर इस बार Online, घर बैठे बटुक सीखेंगे वैदिक ज्ञान

Traning https://jaivardhannews.com/online-vedic-sacrament-camp-in-kasar-charbhuja/

मनीष दवे @ चारभुजा

बच्चों को वैदिक ज्ञान व संस्कार के लिए प्रसिद्ध चारभुजा के सैवंत्री पंचायत के कसार गांव की अरावली की वादियों में होने वाला वैदिक संस्कार शिविर इस बार ऑनलाइन होगा। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष भी यह शिविर निरस्त हो गया था, लेकिन इस बार देशभर के बच्चों की डिमांड को देखते हुए सनातन वैदिक शिक्षण संस्थान कसार की ओर से जूम एप के जरिये ऑनलाइन वैदिक संस्कार शिविर आयोजित होगा। 21 मई दोपहर से इसका विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। विशेषज्ञ ऑनलाइन ही पढ़ाएंगे और बटुक अपने अपने घर से मोबाइल के जरिये जुड़ सकेंगे और अपनी जिज्ञासा के सवाल भी कर सकेंगे।

ट्रस्ट महामंत्री पंडित उमेश द्विवेदी कसार व कोषाध्यक्ष पंडित जितेंद्र शर्मा ने बताया कि लगातार दूसरे वर्ष भी लॉकडाउन होने से इस बार ऑनलाइन शिविर आयोजन का निर्णय लिया है। इसका शुभारंभ 21 मई दोपहर ढाई बजे ऑनलाइन होगा। यह शिविर 15 दिन चलेगा और बटुको का ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा। प्रतिदिन प्रशिक्षण का लिंक शेयर किया जाएगा।

शिविर शुभारंभ में ये होंगे अतिथ

शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नीरज शर्मा होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि धेनु गोपाल गोशाला सियाणा अध्यक्ष ओमप्रकाश मंत्री व विशिष्ट अतिथि ऋषिराजसिंह चौहान कोठारिया होंगे। संरक्षक फतेहचंद सामसुखा, सैवंत्री सरपंच विकास दवे आदि ऑनलाइन जुड़ेंगे।

Exit mobile version