road accident https://jaivardhannews.com/overspeed-car-accident-or-two-death/

तय गति सीमा से तेज रफ्तार में वाहन चलाने को शान समझने वाले कतिपय लोगों की वजह से आज फिर दो बेगुनाहों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। यह भीषण हादसा राजस्थान की राजधानी जयपुर का है, जहां पर बेकाबू थार ने ऑटो को टक्कर मार दी। जयपुर के मानसरोवर इलाके में शुक्रवार रात को हादसा हुआ, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई व 4 लोग घायल हो गए।

जयपुर में साउथ थाने के ASI गिरधारी लाल मीना ने बताया कि उड़ीसा निवासी विश्वनाथ गिरी (34) व प्रथमनंदी (29), जगन्नाथपुरी, तपन, गणेश जयपुर के जालूपुरा में किराए से रहकर कैटरिंग का काम करते थे। 23 फरवरी को सभी लोग शादी में कैटरिंग का काम करने मानसरोवर आए थे। रात 12 बजे शादी से फ्री होकर घर जाने के लिए रजत पथ चौराहे पर ऑटो में बैठ रहे थे। इस दौरान किसान धर्म कांटे की तरफ से आई ओवर स्पीड थार कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार पलट गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व एंबुलेंस से सभी 6 घायलों को SMS Hospital jaipur पहुंचाया, जहां विश्वनाथ गिरी व प्रथमनंदी को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा हादसे में घायल जगन्नाथपुरी, तपन को इलाज के लिए भर्ती किया और गणेश के साथ ऑटो ड्राइवर रंजीत को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी। jaipur police ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

हादसे के खास बिन्दु, देखिए

  • घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे मानसरोवर इलाके में हुई।
  • थार गाड़ी (RJ-29-CB-5751) किसान धर्म कांटे की तरफ से आ रही थी।
  • थार गाड़ी ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद ऑटो पलट गया।
  • थार गाड़ी भी टक्कर के बाद बीच सड़क पर पलट गई।
  • थार गाड़ी में सवार दो युवक मौके से फरार हो गए।
  • पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो और थार गाड़ी को जब्त कर लिया है।
  • पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
  • पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है और थार सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

हादसे में क्षतिग्रस्त ऑटो- थार जब्त

थार की ओवरस्पीड के चलते हुए हादसे में थार के साथ ही ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने पलटी कार को खड़ी करवाई और उसके बाद थार व ऑटो को थाने में खड़ा करवा दिया।