Jaivardhan News

देवगढ़ चिकित्सालय को मिली ऑक्सीजन प्लांट की सौगात

01 36 https://jaivardhannews.com/oxygen-plant-gift/

राजसमंद। कोरोना महामारी की दूसरी भयंकर लहर के चलते हर तरफ चिकित्सा विभाग इससे बचाव के प्रयास में लगे है तो बाकी सभी सरकारी तंत्र भी पूरे दमखम से चिकित्सा विभाग के साथ काम मे लगा हुआ है, वहीं ऐसे समय मे जनप्रतिनिधि भी अपने प्रयासों में किसी प्रकार की कमीं न आए उस कोशिश में लगा हुआ है। इन सब के संयुक्त प्रयासों ओर विधायक सुदर्शन सिंह रावत की अनुशंषा पर हाल ही में 100 बेड क्षमता प्रतिदिन के ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति स्वायत्त शासन विभाग से जारी हो गई है जो कि जल्द ही देवगढ़ चिकित्सालय में स्थापित करवा दिया जाएगा जिसका कार्यादेश भी जारी हो गया है। इससे यहां भर्ती होने वाले मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता हर समय सम्भव हो पाएगी । इस प्लांट के लिये वित्तीय स्वीकृति नगर पालिका देवगढ़ के द्वारा की गई है। इससे पहले विधायक रावत ने इस ओर पूर्ण सकारात्मकता दिखाते हुए अपने विधायक मद से लगभग 70 लाख की स्वीकृति जारी की जिससे 5 वेंटीलेटर, 5 बाय पेप मशीनें एवं 5 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीने उपलब्ध करायी है। साथ ही विधायक ने यह भी कहा है कि चिकित्सा सुविधा की आधुनिकता के लिये जिस भी संसाधनों की आवश्यकता होगी वो प्राथमिकता से उपलब्ध करवायी जाएगी ताकी इस महामारी से ग्रसित लोगों को राहत दिलायी जा सके । इस संकट के समय मे पालिका प्रशासन ने भी अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस ओर 24 घंटे चिकित्सा विभाग के साथ लगा रखा है जिससे बाहरी व्यवस्थाओं में कोई कमी ना रह पाए। इन सब व्यवस्थाओं के हो जाने से अब लोगों को उम्मीद है कि यह चिकित्सालय 100 बेड का हो सकेगा। इसकी स्वीकृति के लिये भी चिकित्सा विभाग से चर्चा जारी है, शायद अब देवगढ़ व आस पास के बाशिंदों को चिकित्सा की दृष्टि से राहत मिल सकेगी।

Exit mobile version