Site icon Jaivardhan News

UP: शहनाइयों के बीच गूंजी गोलियों की आवाज, मातम में बदलीं शादी की खुशियां

murder 1 https://jaivardhannews.com/p-etah-controversy-gunshots-weeds-color-kanyadan-bride-sister-shot-dead/

उत्तर प्रदेश के एटा (UP Etah) के जसरथपुर थाना क्षेत्र के फरदपुरा गांव में एक शादी समारोह में कन्यादान के वक्त रंग लगाने की रस्म के दौरान बारातियों और गांव के लोगों में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर मारपीट हुई और फायरिंग की गई. गोली लगने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहोची और महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

SSP उदय शंकर सिंह ने बताया कि शादी में मेहंदी की रस्म के समय लड़की पक्ष और रिश्तेदारों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें मारपीट और फायरिंग हुई. इस दौरान महिला सुधा की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई. दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दुल्हन ललिता के भाई ने लिखित तहरीर देते हुए जसरथपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें उसने कहा है कि गांव फरदपुरा के दबंग जयसिंह, नीलेश, विक्रांत, संतराम और जितेंद्र शादी समारोह में शराब पीकर गाली-गलौज करने लगे. इसका लड़की के फूफा जितेंद्र ने विरोध किया.

Exit mobile version