Pakistani Youth Arrested : श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर तहसील के नग्गी क्षेत्र में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी युवक को भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह युवक जीरो लाइन को पार कर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। हालांकि, वह सीमा पर लगी फैंसिंग को पार करने में सफल नहीं हो पाया। बीएसएफ के जवानों ने उसे ललकारा तो वह रुक गया। तुरंत कार्रवाई करते हुए जवानों ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया और बीएसएफ पोस्ट पर लाया गया। जांच एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर यह युवक भारतीय सीमा में क्यों घुसा था और उसके पीछे क्या मकसद था। Rajasthan news today
Pakistani Youth Arrested : पाकिस्तानी युवक ने नहीं बताई अपनी पहचान, पूछताछ जारी
Pakistani Entered India : श्रीगंगानगर जिले में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी युवक ने अभी तक अपनी पहचान उजागर नहीं की है। 1 नवंबर को भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए पकड़े गए इस युवक से बीएसएफ ने गहन पूछताछ की, जिसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को सौंपी गई। सोमवार को बीएसएफ और पुलिस दोनों ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक अभी भी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, युवक ने न तो अपना नाम बताया है और न ही वह पाकिस्तान के किस क्षेत्र से आता है। हालांकि, यह स्पष्ट है कि युवक बोल और सुन सकता है। युवक की इस चुप्पी ने जांच एजेंसियों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वे यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर क्यों यह युवक भारतीय सीमा में घुसा था और उसके पीछे क्या मकसद था। इस मामले में खुफिया एजेंसियां भी जुट गई हैं।
ये भी पढ़ें : Live-in relationship पर राजस्थान का नया रुख, धर्म परिवर्तन के खिलाफ सरकार लाएगी बिल
Pakistani youth caught in Rajasthan : युवक की मेडिकल जांच होगी, फोटो सामने आया
Pakistani youth caught in Rajasthan : श्रीगंगानगर जिले में पकड़े गए पाकिस्तानी युवक से जुड़ी जांच में नया मोड़ आया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि संयुक्त जांच टीम युवक की मेडिकल जांच करवाएगी। यह जांच युवक की मानसिक स्थिति और शारीरिक स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए की जाएगी। गौरतलब है कि बीएसएफ ने अभी तक युवक की कोई भी फोटो या वीडियो जारी नहीं किया है। युवक की मेडिकल जांच के परिणाम और उसकी तस्वीर से जांच एजेंसियों को इस मामले में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। यह जांच यह पता लगाने में मदद करेगी कि युवक भारतीय सीमा में क्यों घुसा था और उसके पीछे क्या मकसद था। Pakistani Youth news Shriganganagar