Jaivardhan News

Paliwal Samaj प्रतिभा सम्मान समारोह में 350 उत्कृष्ठ प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Paliwal 07 https://jaivardhannews.com/paliwal-samaj-talent-award-ceremony-rajsamand/

Paliwal Samaj : प्रतिस्पर्धा को प्रेम में बदलकर मर्यादा और खुद पर विश्वास कर पढ़ाई करे, प्रतिस्पर्धा से द्वेष की भावना बढ़ती है और कई बार युवा शॉर्ट कट को अपनाते हैं। उनको लक्ष्य साधकर आगे बढ़ना चाहिए। यह विचार मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारिक ने 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति मेवाड़ द्वारा स्वर्गीय कन्हैया लाल पालीवाल की स्मृति में जावद में आयोजित 21 वें प्रतिभावान सम्मान समारोह में व्यक्त किए।

Rajsamand news today : आयोजन का शुभारंभ चारभुजानाथ पमाणा, भगवान परशुराम व आद्यशक्ति माँ गायत्री के समक्ष दीपप्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। स्वागत उद्धबोधन सेवा समिति मंत्री सत्यनारायण पालीवाल सालोर ने दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारिख, विशिष्ट अतिथि गोपाल कृष्ण पालीवाल साकरोदा, अध्यक्षता सेवा समिति अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल ने की। आयोजक दिनेश दीपक पालीवाल जावद द्वारा सभी अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी व इकलाई से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारिक ने कहा कि शिक्षित युवा वह होता है जो देश का निर्माण करता है। बिना शिक्षित युवाओं के कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता और जो समाज शिक्षित युवाओं का सम्मान करता है वो बहुत आगे जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे बहुत से शिक्षक हैं, जिन्होंने अपना जीवन बच्चों को पढ़ाने में लगा दिया। हमें ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान करने का मौका मिला यह हमारे लिए गर्व की बात है। विशिष्ट अतिथि गोपाल कृष्ण पालीवाल ने कहा की समाज में ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होने चाहिए। इससे प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को हौसला बढ़ाने से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है। सेवा समिति अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल ने कहा कि अब धीरे धीरे जागरूकता बढ़ने के साथ समाज के बच्चे भी पढ़ कर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़ने से ही समाज का सर्वांगिण विकास संभव होगा।

Talent award ceremony : 350 प्रतिभाओं का किया सम्मान

Talent award ceremony : 21 वें प्रतिभावान सम्मान समारोह में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, विभिन राजकीय सेवा में चयनित युवाओं व खेल सहित सहशैक्षणिक गतिविधियों की 350 प्रतिभाओं को समाज के मंच से इकलाई, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। संग़ठन मंत्री शशिकांत महाकाली द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता के श्रेष्ठ ग्यारह खिलाड़ियों को श्रीनाथजी छवि, महाप्रसाद, इकलाई व अभिनंदन पत्र भेंट के स्वागत किया गया। देवनारायण मोरवड़ द्वारा अंडर 19 वर्ग वाले श्रेष्ठ पाँच खिलाड़ियों को स्मृतिचिन्ह दिया गया वही जगदीश पालीवाल धर्मेटा द्वारा वॉलीवाल के तीनों वर्गों के विजेता, उपविजेता व 10वीं, 12 वीं में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश भगवान्दा व नीलेश धर्मेटा द्वारा किया गया।

Paliwal Samaj News rajsamand : ये रहे उपस्थित

Paliwal Samaj News rajsamand : इस अवसर पर शिक्षाविद् मुकेश मेनारिया, संरक्षक चुनीलाल ओडन, आयोजक दिनेश पालीवाल जावद, संयोजक देवीलाल मंडा, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीलाल साकरोदा रामनारायण केलवा, कोषाध्यक्ष नारायण जनावद, समिति सदस्य भगवतीलाल पालीवाल धर्मेटा, बंसीलाल भेसाकमेड़, भवंरलाल, राजकुमार केलवा, मोहनलाल चारभुजा, देवीलाल रूढ़, गोपाल खमनोर, तुलसीराम, धर्मनारायण सुरेश पालीवाल जावद, रामलाल रिछेड़, श्रीकृष्ण भगवानदा, छगनलाल पिपलांत्री, केलवा अध्यक्ष बद्रीलाल, कैलाश, गोपाल, संजय, नरेश भेरूलाल मोरवड चारभुजा, किशनलाल, सत्यनारायण मोरवड, ललित शुभाशीष, विजय मंडा दिनेश मंडा, पार्षद आशीष पालीवाल, दिनेश जोशी, सुनील चारभुजा, लोकेश भोलेनाथ सहित युवा व समाजजन उपस्थित थे।

Exit mobile version