Jaivardhan News

Rajsamand में पालीवाल समाज सेवा समिति ने 350 प्रतिभाओं का किया सम्मान

WhatsApp Image 2024 01 29 at 4.35.43 PM 3 https://jaivardhannews.com/paliwal-social-service-committee/

राजसमंद/ चारभुजा :- शिक्षित युवा वह होता है, जो देश का निर्माण करता है। बिना शिक्षित युवाओं के कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता और जो समाज शिक्षित युवाओं का सम्मान करता है, वो बहुत आगे जाता है।

उक्त विचार 24 श्रेणी पालीवाल समाज अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल ने 28 जनवरी 2024 रविवार को जनवाद गाँव मे 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति मेंवाड़ के तत्वाधान में आयोजित 20 वें प्रतिभावान छात्र- छात्रा के सम्मान समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे बहुत से शिक्षक है, जिन्होंने अपना जीवन बच्चों को पढ़ाने में लगा दिया। हमें ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान करने का मौका मिला यह हमारे लिए गर्व की बात है। आयोजन मार्गदर्शक घनश्याम पालीवाल, मुख्य अतिथि चंद्रशेखर पालीवाल मुम्बई, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल, एचआर दवे, मुम्बई समाज अध्यक्ष उदयलाल पालीवाल, रंगलाल पालीवाल, महामंत्री सत्यनारायण सालोर, बालकृष्ण पालीवाल, पूर्व थानेदार भगवती लाल पालीवाल थे।

संयोजक देवीलाल पालीवाल मंडा ने बताया कि 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित 20 वें प्रतिभावान सम्मान समारोह में प्रथम श्रेणी से उत्तरीण 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, विभिन राजकीय सेवा में चयनित युवाओं व खेल सहित सहशैक्षणिक गतिविधियों की 350 प्रतिभाओं को समाज के मंच से इकलाई, स्मृति चीन व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज की आगामी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए खेल धौज गांव मोरवड़ धर्मेटा को विधिवत दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश जोशी भगवांदा व निलेश पालीवाल, धर्मेटा ने किया।

इस अवसर पर 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति के आयोजनकर्ता रमेश चंद्र जोशी, दिलीप जोशी, कोषाध्यक्ष नारायण लाल पूर्व अध्यक्ष रामनारायण, सदस्य भगवती लाल पालीवाल, शशिकांत, वंशीलाल पालीवाल, श्रीकृष्ण पालीवाल गोपाल, राजकुमार, मोहनलाल, संजय केलवा, किशन मोरवड़, लक्ष्मण लाल, सोहनलाल रामचंद्र, मनोज सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे।

Exit mobile version