03 3 https://jaivardhannews.com/panther-dies-due-to-current/
01 48 https://jaivardhannews.com/panther-dies-due-to-current/
शंभूराज तंवर
देलवाड़ा

राजसमंद। शिकार के लिए विद्युत ट्रांसफार्मर के पास छलांग लगाना शिकारी पैंथर के लिए जानलेवा साबित हो गया। जी यह घटना है देलवाड़ा थाना क्षेत्र के बिलोता पंचायत के बालाथल गांव की, जहां खेत पर विद्युत ट्रांसफार्मर के पास करंट आने से पैंथर की मौत हो गई। सुबह बालाथल निवासी मोहब्बतसिंह के कुएं के पास पैंथर का शव पड़ा मिला। सूचना पर राजेंद्र सिंह झाला सहित कई लोग मौके पर पहुंच गए। फिर राजेंद्रसिंह झाला की सूचना पर राजसमंद से वन विभाग की टीम और देलवाड़ा थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। राजेंद्रसिंह झाला ने बताया कि पुलिस ने पहुंचकर मौके पर एकत्रित भीड़ को हटाया। घटना स्थल का मौका मुआयना कर मौका पर्चा तैयार किया गया। उसके बाद वन विभाग द्वारा पैंथर के शव को नाथद्वारा स्थित नर्सरी ले जाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में पैंथर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्षेत्र में लंबे समय से पैंथर सक्रिय है, जिसकी वजह से गांवों में दिनभर में पैंथर विचरण करते दिखाई देते हैं। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों को दिन में भी घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।

02 12 https://jaivardhannews.com/panther-dies-due-to-current/

पुलिस, वन दल सहित पहुंचे ग्रामीण
बालाथल में विद्युत ट्रांसफार्मर के पास पैंथर का शव होने की सूचना पर देलवाड़ा थाने से हैड कांस्टेबल शंकरलाल, विजयपाल, ओमाराम मौके पर पहुंचे, जबकि वन विभाग से क्षेत्रीय वन अधिकारी मांगीलाल, उगमचंद, वनपाल रतनलाल, कमलेश मीणा, ईश्वरलाल मय टीम के पहुंचे। घटना स्थल की मौका रिपोर्ट तैयार करने के बाद उसके शव रातीतलाई वन क्षेत्र ले गए।

1 वर्ष का है पैंथर, करंट से हुई मौत
पैंथर के शव का मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान देलवाड़ा तहसील से आरआई रविंद्र श्रीमाली, वरिष्ठ पशु चिकित्सक लोकेश छीपा, सहायक नरेंद्रसिंह राठौड़ थे। पशु चिकित्सक ने बताया कि पैंथर करीब एक वर्ष का नर है, जिसकी करंट लगने से मौत हुई है।