01 30 https://jaivardhannews.com/panther-entered-the-hunt-and-got-imprisoned-in-the-room/
गजपुर क्षेत्र के ढांकड़ा का भीलवाड़ा बस्ती में पैंथर के शिकार के बाद मृत पड़ी बकरियां।

पैंथर शिकार की तलाश में एक गांव के मकान में खिड़की से घुसकर ऐसा फंसा कि वह शिकार भी भूल गया। यह अजब घटना राजसमंद जिले के गजपुर पंचायत के मोयणा गांव के ढांकड़ा का भीलवाड़ा में घटित हुई। यहां रात को पैंथर छोटी खिड़की से कमरे में तो घुस गया लेकिन बाहर नहीं निकल पाया। इस घबराहट के चलते कमरे में दो बकरियों का शिकार करना ही भूल गया और सुबह वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे पकड़ा।

गजपुर पंचायत के मोयणा गांव के ढांकड़ा का भीलवाड़ा बस्ती में पैंथर ने पक्के कमरे की छोटी खिड़की से अंदर दाखिल होकर चार बकरियों को मार दिया। छोटी खिड़की ज्यादा ऊपर होने से पैंथर बाहर नहीं निकल सका इस घबराहट से पैंथर ने दो बकरियों को नहीं मारा। गांव के महेंद्रसिंह ने बताया कि गांव के नाथुराम पुत्र कसालराम गमेती के घर के पास में बकरियां बांधने के लिए एक पक्का कमरा है जिसकी छोटी खिड़की से पैंथर अंदर दाखिल हुआ। सुबह नाथुराम की पत्नी बकरियों का दुध निकालने पहुंची तो दरवाजा खोलते ही चार बकरियां मृत मिली और दो बकरियां भाग कर बाहर निकली। पैंथर का संदेह होने पर तुरंत दरवाजा बंद कर दिया।

इसके बाद आस-पास के ग्रामीणों को सूचना देने पर लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद कमरे के पिछे जाकर खिड़की से देखा तो पैंथर अंदर घुमता दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। वन विभाग की टीम में मुकेश कुमार मीणा, लक्कीराम, हेमंत कुमार द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू से पैंथर को 12 बजे पिंजरे में कैद कर दिया। इसके बाद घटना स्थल का मौका पर्चा बनाया गया। इस दौरान गजपुर सरपंच किशनलाल भी मौके पर मौजूद थे।

पैंथर ने कई मवेशियों का शिकार किया
ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर शाम ढ़लते ही आबादी में आकर मवेशियों का शिकार कर देता है। कई बार तो दिन में भी कई बकरियों व मवेशियों का शिकार कर चुका है। ग्रामीणों ने इस क्षेत्र मेे और भी पैंथर होने की बात कही। पैंथर की आबादी में दस्तक से ग्रामीणों में खौंफ बना हुआ है।