Jaivardhan News

Suicide : पार्लर का काम सीख रही छात्रा ने फंदा लगा जान दी, पूर्व मंगेतर पर परेशान करने का आरोप

Suicide Case Rajsamand https://jaivardhannews.com/parlor-student-committed-suicide-in-rajsamand/

Suicide : नाथद्वारा फौज मोहल्ला स्थित मकान में 23 वर्षीय युवती ने रसोई में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लालबाग स्थित जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मृतका के पूर्व मंगेतर पर ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए फोन कर परेशान करने का आरोप लगाया।

श्रीनाथजी पुलिस थाना के एएसआई गोपीराम ने बताया कि मोलेला हाल फौज मोहल्ला नाथद्वारा निवासी विनिता 23 पुत्री नेमीचंद सेन रसाई की छत पर लगे हुक पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह लालबाग स्थित जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। विनिता पिछले 2 माह से पैतृक मकान मोलेला में रह रही थी, जहां से बुधवार सुबह 10 बजे पिता नेमीचंद के साथ मोलेला से नाथद्वारा आई। पिता नेमीचंद ने दुकान पर देरी होने के चलते विनिता को केशव कॉम्पलेक्स के बाहर उतार कर गाड़ी खड़ी कर लाल बाजार स्थित दुकान पर चले गए। विनिता रोज की तरह फौज मोहल्ला स्थित मकान में तुलसी के पौधे का पानी डालने का कहते हुए रवाना हो गई। शाम को वापस मोलेला जाने के लिए पिता नेमीचंद ने बेटी विनिता फोन किया तो कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद दुकान बंद करते समय कई बार फोन किए। इसके बावजूद फोन नहीं उठाने पर नेमीचंद फौज मोहल्ला स्थित मकान पर पहुंचा। मकान का मैन गेट खुला हुआ होने से प्रथम मंजिल पर जाकर देखा तो रसोई में विनिता का शव पंखे के हुक से प्लास्टिक की रस्सी से लटका मिला।

ये भी पढ़ें : Bike Thief Caught : बाइक चोरी के दो शातिर आरोपी पुलिस ने पकड़े, नशे की तलब के लिए चुराना कबूला

Rajsamand : ऑनलाइन एप्लिकेशन से फोन कर परेशान करता था युवक

मृतका पिता नेमीचंद ने बताया कि विनिता की दो साल पूर्व लोसिंग निवासी कैलाश पुत्र मदन सेन से सगाई हुई। उसके बाद कैलाश हर समय विनिता को बात बात पर परेशान करता व आने जाने में रोक लगाने के चलते विनिता ने सगाई तोड़ दी। इसके बाद करीब 10 माह पूर्व विनिता की सगाई अन्य जगह करने पर पूर्व मंगेतर कैलाश ने दूसरी सगाई तोड़ने के लिए विनिता के साथ खिंचे फोटो सोशल मीडिया से भेजकर परेशान किया तो 6 माह पूर्व खमनोर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर दुबारा गलती नहीं करने की चेतावनी देकर समझाइश करते हुए समझौता करवाया। इसके बाद पूर्व मंगेतर कैलाश ऑनलाइन एप्लिकेशन से फोन करते हुए परेशान कर रहा था । विनिता की सहेली ने बताया कि विनिता को ऑनलाइन एप्लिकेशन से कॉल कर पेरशान करने से विनिता काफी परेशान थी।

Exit mobile version