राजसमंद। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है सभी लोग अपने घरों में है। महामारी के इस दौर में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति समिति के तत्वाधान ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
ललित कुमावत ने बताया कि समिति द्वारा समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लॉकडाउन के दौरान घर पर रहते हुए समाज की प्रतिभाओं को उनकी अभिरुचि के माध्यम से आगे बढ़ाने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन होम फोटोग्राफी, सिंगिंग, चित्रकारी, पोस्टर बनाना, कुकिंग रेसिपी, स्माइली फेस, निबंध लेखन, डांस, प्रेरणादायक वीडियो, कविता लेखन, विज्ञान मॉडल, मेहंदी सहित विभिन्न विषयों पर आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं हुई।
समाज राज्य स्तर पर कुमावत समाज की ऑनलाइन प्रतियोगिता के तहत राजसमंद जिले से प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें विज्ञान मॉडल में भव्य कुमावत निवासी पीपली आचार्यन ने जूनियर केटेगरी में तीसरा स्थान, निबंध लेखन में ललिता कुमावत निवासी छापर खेड़ी ने सीनियर केटेगरी में तीसरा स्थान, मेहंदी प्रतियोगिता में मधु कुमावत निवासी अरड़कीया ने सीनियर केटेगरी में द्वितीय स्थान, कविता प्रतियोगिता में कोमल कुमावत निवासी सनवाड़ ने जूनियर केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजसमंद कुमावत युवाशक्ति की ओर से राज्य स्तरीय विजेताओं को शुभकामनाएं दी।