Jaivardhan News

ACB नामांतरण खोलने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

ACB Rajsamand https://jaivardhannews.com/patwari-arrested-for-taking-bribe/

नामान्तरण खोलने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शिकायत आने पर एसीबी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि घोड़च में भूमि रूपान्तरण के लिए रतनसिंह पटवार मंडल पर गया। इस पर पटवारी द्वारा रिश्वत की राशि मांगी। पीड़ित रतनसिंह की शिकायत के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने सत्यापन करवाया। इस पर सत्यापन में रिश्वत की राशि मांगने की शिकायत सही पाई गई। इस पर एसीबी उदयपुर की टीम के प्लान के तहत पीड़ित रतनसिंह ने देलवाड़ा तहसील कार्यालय में डीडवाना, जिला नागौर निवासी पटवारी पकंज खटीक को 5 हजार रुपए दिए। इस पर इशारा पाते ही एसीबी टीम ने पटवारी पकंज खटीक को गिरफ्तार किया। तहसील कार्यालय में एसीबी टीम का सर्च जारी और पीड़ित रतनसिंह के नामान्तरण सहित कुछ रिकॉर्ड को भी जब्त कर लिया है।

रिश्वत की राशि के साथ पटवारी पकंज खटीक के गिरफ्तार होने के बाद एसीबी की टीम द्वारा अग्रिम जांच की जा रही है कि आखिर पटवारी ने यह राशि खुद के लिए ही ली अथवा उच्च अधिकारियों का भी हिस्सा है। इसको लेकर एसीबी की पूछताछ एवं जांच जारी है।

कोई रिश्वत मांगे तो करें शिकायत

पटवारी, पुलिस, प्रशासन सहित किसी भी राज्य व केन्द्र सरकार के कार्यालयों में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी जायज कार्य के लिए अनैतिक रूप से रिश्वत की मांग करता है, तो तत्काल टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल की जा सकती है। अगर शिकायतकर्ता चाहे तो उसका नाम गोपनीय भी रह सकता है। अगर किसी जिले की एसीबी टीम पर विश्ववास न हो तो राजस्थान के किसी भी जिले की एसीबी टीम कार्रवाई कर सकती है।

एसीबी की कार्रवाई से तहसील में मचा हड़कंप

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने देलवाड़ा तहसील कार्यालय में रिश्वत लेते पटवारी पकंज खटीक को पकड़ा। इसके साथ ही हड़कंप मच गया। तहसील व पंचायती समिति के सभी अधिकारी व कार्मिकों में भी हड़कंप मच गया। एसीबी की टीम द्वारा उससे गहन पूछताछ करने के साथ ही तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड को भी देखा गया। अब एसीबी टीम द्वारा पटवारी का मेडिकल कराने के बाद उसे उदयपुर ले जाया जाएगा।

Exit mobile version