नंदावट में भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी से मारपीट के मामले में जिलेभर पटवारी विरोध प्रदर्शन करते हुए भीम थाने पर पहुंचे, जहां पुलिस जवानों और अधिकारियों को चूडिय़ा देकर बोले कि कार्रवाई नहीं कर सकों तो ये चूडिय़ा पहन लो। सभी पटवारी तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे, जहां भीम पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। फिर भीम पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए शर्म करो, शर्म करो…, भीम पुलिस शर्म करो… के नारे लगाते हुए सभी पटवारी भीम थाने के मुख्य द्वार पहुंच गए, जहां तैनात जवानों ने उन्हें दरवाजे से अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान महिला पटवारियों ने चूडिय़ा खोलकर जवानों को देने का प्रयास किया, मगर पुलिस जवानों ने ली, तो महिला पटवारियों ने चूडिय़ा थाने के मुख्य द्वार पर रखकर बोले कि आप सभी पुलिसकर्मी ये चूडिय़ा पहनकर बैठ जाओ। तभी पटवारियों की भीड़ से आवाज आई कि शर्म करो, शर्म करो… चमचो शर्म करो…। हालांकि थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा शांति बनाए रखने की अपील की जाती रही। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया कि प्रकरण की जांच करते हुए उचित कार्रवाई की जा रही है।
ये थे मौजूद
इस दौरान कानूनगो संघ जिलाध्यक्ष जगदीश पुरोहित, हरलाल पूर्बिया, जोरावरसिंह, सुनील पालीवाल, रमेश सिंह, दुर्गाशंकर, पटवार संघ जिलाध्यक्ष पंकज पालीवाल, इम्तियाज मोहम्मद, रोहित पालीवाल, वासुदेव पंड्या, इरफान शेख सहित कई पटवारी मौजूद थे।
राजस्थान कानूनगो संघ और राजस्थान पटवार संघ ने भीम पटवारी के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है। घटना के तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर पटवारी और रेवेन्यू इंस्पेक्टर एसडीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे है। जिले में 90 पटवारी और 91 रेवेन्यू इंस्पेक्टर है। भीम पटवारी लाल सिंह ने सोमवार देर रात पूर्व विधायक हरि सिंह रावत के भाई, भतीजे और पार्टनर सहित अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, जान लेवा हमला करने और जाति सूचक गालिया देकर अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया था।
कानूनगो संघ जिलाध्यक्ष जगदीश पुरोहित ने बताया कि पुलिस दबाव में काम कर रही है। पटवारी के साथ मारपीट का मामला दर्ज है। जिसका मामला दर्ज भी पुलिस ने मुश्किल से दर्ज किया। घटना के बाद से एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना दिया जा रहा है। राजसमंद कलेक्टर और एसपी को दो तीन पहले ज्ञापन देकर मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण जिले के पटवार और रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को हड़ताल करते हुए धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। हड़ताल के समर्थन में भीम तहसीलदार सहित कुंभलगढ़ ग्राम विकास अधिकारी संघ ने समर्थन दिया।
सरकार के अभियान पर असर
रेवन्यू इंस्पेक्टर, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी के हड़ताल पर चले जाने से प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान पर असर होगा। शुक्रवार को कई शहरी और नगर निकाय में शिविर है। राजस्व कर्मी के हड़ताल पर होने से शिविर में आवसीय पट्टे, नामांतरण, सीमाज्ञान, खाता शुद्धि, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि, जाति प्रमाण-पत्र, राजस्व वाद में रिपोर्ट सहित अन्य काम प्रभावित होंगे।
पटवारी से मारपीट का मामला
न्यायालय उपखंड मजिस्ट्रेट भीम ने नंदावट स्थित पूर्व विधायक के भाई-भतीजे की होटल द्वारकाधीश का भू रूपांतरण नहीं होने से सीज करने का आदेश जारी किया था। आदेश की पालना में सोमवार को होटल सीज करने के लिए तहसीलदार सहित टीम मौके पर गई। इससे पहले भीम पटवारी लाल सिंह जाटव मौके पर पहुंच गए। इस दौरान होटल संचालक ने अन्य साथियों के साथ मिलकर पटवारी से मारपीट कर दी। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में होटल को सीज किया था। पटवारी ने पूर्व विधायक के भाई फतहसिंह रावत और उसके पुत्र मदन सिंह, प्रवीण सिंह, महेंद्र सिंह और होटल पार्टनर रिटायर्ड अध्यापक प्रेम सिंह सहित अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया है।