Jaivardhan News

राजसमंद : कोर्ट के आदेश पर होटल को सीज करने गए पटवारी पीटा, पूर्व MLA के भाई भतीजे गिरफ्तार

01 5 https://jaivardhannews.com/patwari-beaten-up-on-courts-order-to-seize-hotel-nephew-of-former-mla-arrested/

कोर्ट के आदेश पर होटल को सीज करने गए पटवारी के साथ हुई मारपीट के मामले में पूर्व MLA के भाई भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जहां से दोनों को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

भीम पुलिस ने पटवारी से मारपीट के 4 महीने पुराने मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व विधायक हरिसिंह रावत के भाई व भतीजों सहित 5 को गिरफ्तार किया है। कोर्ट के आदेश पर होटल को सीज करने गए पटवारी ने मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद जिला पटवार संघ ने हंगामा किया था, जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

थाना इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने बताया कि पटवारी के साथ मारपीट के आरोप में नंदावट निवासी फतेहसिंह रावत (59) पुत्र पन्नासिंह, रणजीतसिंह (40) पुत्र फतेहसिंह, महेंद्रसिंह (30) पुत्र फतेहसिंह, प्रवीणसिंह (29) पुत्र फतेहसिंह और प्रेमसिंह (62) पुत्र धन्नासिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

न्यायालय उपखंड मजिस्ट्रेट भीम ने नंदावट स्थित पूर्व विधायक के भाई-भतीजे की होटल द्वारकाधीश का भू रुपांतरण नहीं होने से सीज करने का अदेश जारी किया था। आदेश की पालना में 18 अक्टूबर 2021 को होटल सीज करने के लिए तहसीलदार सहित टीम मौके के लिए रवाना हुई थी। टीम के मौके पर पहुंचने से पहले भीम पटवारी लालसिंह जाटव मौके पर पहुंच गए। इस दौरान होटल संचालक ने अन्य साथियों के साथ मिलकर पटवारी से मारपीट कर दी।

इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में होटल को सीज किया था। पटवारी ने पूर्व विधायक हरिसिंह रावत के भाई फतेहसिंह और उसके पुत्र सहित होटल पार्टनर रिटायर्ड अध्यापक प्रेमसिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था। राजस्थान कानूनगो संघ और राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर जिले के समस्त राजस्व कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस थाने के बाहर धरना देकर पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। प्रदर्शन के दौरान राजस्व कर्मियों ने पुलिस पर दबाव में कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने के गेट पर चूड़ियां रखी थीं, जिसे पुलिस के जवानों ने ठोकर मार हटा दिया था। इस पर महिला पटवारियों ने आक्रोश जताया था।

Exit mobile version