https://jaivardhannews.com/photos-of-women-found-in-blackmailer-brothers-mobile-phones/

हनुमानगढ़ के नोहर क्षेत्र के एक प्रधानाध्यपक की पत्नी व उसकी बेटी की एडिटेड अश्लील फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनके मोबाइल से 4005 महिलाओं की फोटो बरामद हुई हैं। दोनो भाई महिलाओं की एडिटेड अश्लील फोटो वायरल कर या करने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाते थे। एसपी राजीव पचार ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि नोहर निवासी योगेश मिश्रा और नितिन उर्फ बबलू मिश्रा पुत्र नरेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक मोबाइल रिपेयरिंग करते है।

शातिर इतने कि दो साल छकाते रहे….

नोहर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी आईटी के जानकार हैं। अलग-अलग जीमेल आईडी व फेसबुक आईडी बना रखी है। इसके बाद साइबर सेल को मामला सौपा गया। जांच में पता चला कि आरोपियों ने नोहर में तीन घरों का वाईफाई हैक कर करीब ढाई घंटे में फेक आईडी जेनरेट कर महिलाओं की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने आरोपियों के घर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपी गिरफ्त में आ गए। जिला पुलिस ने साइबर टीम के सहयोग से दो साल तक मामले की पड़ताल की पुलिस के डर से आरोपियों ने कुछ समय यह काम बंद कर दिया, लेकिन बाद में फिर शुरू कर दिया। एसपी के अनुसार आरोपी आसपास के मृत व्यक्तियों के नाम से फर्जी सिम लेते थे पता चला है कि नौहर में पीड़ित परिवार के सदस्यों ने लोकलाज के डर से दो बार आत्महत्या की भी सोची।

यह था मामला

एक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने 22 मार्च, 2022 को उनकी पत्नी-बेटी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोप था कि आरोपी इस आईडी से पत्नी-पुत्री की फोटो एडिट कर इसे परिवादी के परिचितों में वायरल कर रहा है।