Jaivardhan News

Plantation Campaign : यूथ एंड इको क्लब धुकलखेड़ा ने अभियान के तहत रोपे 15 पौधें

News Rajsamand 01 https://jaivardhannews.com/plantation-campaign-planted-15-saplings/

Plantation Campaign : राजसमंद जिले के आमेट उपखंड क्षेत्र की खाखरमाला ग्राम पंचायत के धुकलखेड़ा गांव की पहाड़ियों व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान पर यूथ एंड इको क्लब के स्वयंसेवकों, मनरेगा की मातृ शक्ति व शिक्षकों ने प्रभारी पर्यावरण प्रेमी शिक्षक कैलाश सामोता रानीपुरा के मार्गदर्शन में चल रहे 7 दिवसीय सघन वृक्षारोपण अभियान का समापन महाबलीदानी मां पन्नाधाय पेनोरमा कमेरी के अध्यक्ष एवं देवगढ़ पंचायत समिति के उपप्रधान गेहरीलाल गुर्जर आतिथ्य में 15 छायादार एवं फलदार पौधे लगाकर किया गया।

Plantation in rajsamand : इस अवसर पर गुर्जर ने कहा कि धरा पर तेजी से वृक्षविनाश हुआ है, इसे वृक्षारोपण करके ही बचाया जा सकता है । हमें धरा के श्रृंगार के अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी सुरक्षा का जिम्मा लेना होगा। इस अवसर पर विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष प्रेमलाल गुर्जर ने कहा कि प्रकृति में ही परमात्मा का वास होता है और प्रकृति जीवित रहेगी तब नहीं मानव संस्कृति जीवित रह पाएगी। विद्यालय शिक्षकों ने अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। वृक्षरोपण अभियान की समाप्ति के अवसर पर धुकलखेड़ा व तलाई की सैकड़ों मातृशक्ति ने रोपित पौधों में पानी सिंचित कर उनकी सुरक्षा हेतु बाड कर रक्षासूत्र भी बांधे। इस अवसर पर रोशन लाल, अशोक कुमार, मनोज कुमार, हुकम सिंह, शंकर लाल सालवी, दलपत सालवी, लीला बाई, प्रेम बाई, सीता बाई, दीपिका सेन, पुरनी बाई, उषा, डाली बाई, लड़ी बाई, प्रेम बाई, चंपा बाई, चन्द्रि बाई, केसर बाई, जेठी बाई, कुड़ी बाई, लक्ष्मी बाई, भंवरी बाई, भगवानी बाई, शंकरी, रोशनी बाई ने अपना समय व श्रम शक्ति लगाई। Rajsamand news

Exit mobile version