Plantation : राजसमंद जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, ढेलाणा भेरुनाथ मंदिर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास किया गया है। भैरूनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिति के महासचिव भैरूलाल कुमावत ने बताया कि समिति के प्रशासनिक अध्यक्ष एवं आमेट तहसीलदार देवाराम भील के नेतृत्व में मंदिर प्रांगण में एक हजार पौधे रोपने का संकल्प लिया गया है। इस अभियान में ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश पालीवाल और कोषाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
Rajsamand news today : मंदिर प्रांगण में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमेट तहसील भू अभिलेख निरीक्षक इम्तियाज़ मोहम्मद, आर आई किशन सिंह, पटवारी बलबीर सिंह, मोहनलाल, सोहनलाल, किशललाल कुमावत, केलाश सेन, विनोद कुमार, धर्मेश सरगरा सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण जन भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर पौधे रोपे और इनकी देखभाल का संकल्प लिया। यह वृक्षारोपण अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देगा बल्कि मंदिर प्रांगण को भी हरा-भरा बनाएगा। इससे स्थानीय लोगों को स्वच्छ हवा और बेहतर वातावरण मिलेगा। Dhelana Bheruji Temple