Plantation https://jaivardhannews.com/plantation-in-model-school-railmagra/

Plantation : स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल रेलमगरा में “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार तोमर और अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक घनश्याम गॉड के निर्देशन में और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुषमा भाणावत के संयोजन में आयोजित किया गया।

Rajsamand news today : प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि मिराज ग्रुप नाथद्वारा के सौजन्य से विद्यालय परिसर में 501 पौधे लगाए गए। इन पौधों में अमरुद, जामुन, आम, अशोक, पीपल, नीम, गुलमोहर, कचनार और वट जैसे फलदार और छायादार पेड़ शामिल हैं। सभी पौधों को ट्री गार्ड के साथ लगाया गया ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। स्कूल के स्काउट और गाइड छात्रों ने इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिराज नर्सरी और पौधारोपण अभियान के प्रमुख ललित सिंह चौहान थे। सुषमा भाणावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और मान सिंह शक्तावत विशिष्ट अतिथि थे। वृक्षारोपण के प्रेरणास्रोत और प्रभारी कुशाल सिंह (वरिष्ठ अध्यापक) थे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम सिंह राणावत और सरिता कानोड़िया ने किया। Relmagra News

ये भी पढ़ें : Four corpses were raised : एक साथ उठी 4 अर्थियां, करुण क्रंदन, मदद की चीख पुकार, मचा हाहाहाकार

Plantation in School : ये थे मौजूद

Plantation in School : इस अवसर पर स्कूल के कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमें कुलदीप वर्मा, प्रेम सिंह राणावत, रितु चौधरी, कैलाश चंद्र आमेटा, कुशाल सिंह, राजेश कुमार, विष्णु कुमार खंडेलवाल, किशनलाल, देवेंद्र कुमावत, हेमराज, सरिता कानोड़िया, पूजा शर्मा, प्रियंका शर्मा, किशन लाल जाट, लोकेश सिंह सोलंकी, हरि शंकर सेन और हीरालाल सोनी शामिल थे। Environment Protection