Plantation 03 https://jaivardhannews.com/plantation-planting-of-seed-balls-in-rajsamand/

Plantation : जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल की एक पहल पर रविवार को राज्यावास गांव में पर्यावरण संवर्द्धन की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया। जिला न्यायाधीश काछवाल के साथ जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, एसपी मनीष त्रिपाठी ने गरूड़ शिखर धुणी के महंत अवधूत शरण के सानिध्य में बीजारोपण की शुरुआत की। फिर एएसपी महेंद्र पारीक, जिला परिषद सीईओ हनुमानिसंह राठौड़, उपवन संरक्षक सुदर्शन शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील पाराशर, सरपंच दीपमाला विक्रमसिंह भाटी के साथ पुलिस जवानों, स्काउट गाइड, अधिवक्तागणों, कार्मिकों, छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और करीब एक घंटे की समयाविध में 10 हजार बीजारोपण कर नया रिकॉर्ड बना लिया। सरपंच ने सभी पौधों के संरक्षण व संवर्द्धन का वादा किया।

Rajsamand news : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद, जिला प्रशासन, बार एसोसिएशन, ग्राम पंचायत राज्यावास के तत्वावधान में सघन पौधरोपण के लिए चरागाह की भूमिक को तैयार किया गया। जिला न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल के निर्देशन में अधिकाधिक पौधरोपण के लिए उपवन संरक्षक सुदर्शन शर्मा की देखरेख में जमीन तैयार करवाई और जिला कारागृह में बंदियों को प्रशिक्षित कर 10 हजार बीज की मिट्‌टी व खाद मिश्रित बॉल तैयार करवाई गई। फिर रविवार सुबह 9 बजे सभी लोग राज्यावास गांव की चरागाह भूमि पर एकत्रित हुए, जहां पर महंत अवधूत शरण के सानिध्य में सघन पौधरोपण का शुभारंभ किया गया। फिर राजसमंद डीएसपी विवेकसिंह राव, डीएसपी राहुल, कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह, जिला कारागृह के जेलर हेमंत सालवी, न्यायालय प्रबंधक दीपक शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्यामसिंह भाटी, जलधारा विकास संस्थान के महेश नवहाल के निर्देशन में बीज बॉल रोपण शुरू हुआ। फिर स्काउट संघ सीईओ अभिलाषा शर्मा के साथ स्काउट गाइड, स्मार्ट स्टडी इंटरशेनल स्कूल की एनसीसी कैडेट द्वारा भी सघन बीज बॉल का रोपण किया गया। साढ़े दस बजे से बीजारोपण की शुरुआत की गई, जो करीब डेढ़ से दो घंटे की समयाविध में सारे सीड बॉल को चरागाह में रोप दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल ने बताया कि बीज बाॅल्स, जो बीज, खाद और मिट्टी का मिश्रण होने से पहली ही बारिश से कई पौधे तैयार हो जाएंगे।

Plantation in Rajsamand : ये न्यायिक अधिकारी थे मौजूद थे

Plantation 02 https://jaivardhannews.com/plantation-planting-of-seed-balls-in-rajsamand/

Plantation in Rajsamand : राज्यावास में सघन बीजारोपण कार्यक्रम में पारिवारिक न्यायाधीश संतोष कुमार मित्तल, पोक्सो एक्ट विशेष न्यायाधीश पूर्णिमा गौड़, एससीएसटी अत्याचार निवारण एक्ट कोर्ट विशिष्ट न्यायाधीश अभिलाषा शर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रवीण कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गीता पाठक, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भीम ब्रह्मनंद शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवगढ़ पूनम मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा प्रेमप्रकाश जीनगर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजसमंद ममता सैनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट आमेट विजय टांक, न्यायिक मजिस्ट्रेट कुंभलगढ़ प्रमोद, न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा संजु चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलमगरा विनय कुमार सोलंकी, न्यायिक मजिस्ट्रेट राजसमंद साक्षी शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा सुनील कच्छवाह, एनआई एक्ट कोर्ट राजसमंद न्यायाधीश मीनाक्षी अमित चौधरी, एनआई एक्ट कोर्ट नाथद्वारा न्यायाधीश पीयुष कुमार मेड़तिया, ग्राम न्यायालय रेलमगरा के न्यायाधिकारी यतीन्द्र चौधरी, पंचायत समिति राजसमंद के विकास अधिकारी महेश गर्ग, कुंवारिया थाना प्रभारी सोनाली शर्मा, मिठालाल शर्मा, प्रभुलाल कालबेलिया, हरकलाल मंत्री, अधिवक्ता यशवंत शर्मा, महेश पगारिया, सम्पत लढ्‌ढा, प्रजीत तिवारी, दिनेश खटीक, महेंद्र सनाढ्य, दीपक आचार्य, ऋषिराज पालीवाल, सुरेश आमेटा, नरोत्तम पालीवाल, मुकेश दाधीच, ललित साहू, भरत पालीवाल, अनिल खंडेलवाल, तेजपाल बंजारा, हर्षवर्द्धनसिंह राठौड़, योगेश देराश्री, रामलाल जाट, मानसिंह राठौड़, रोजगार सहायक मीरा, सम्पतनाथसिंह चौहान, कन्हैयालाल सनाढ्य, सम्पत सनाढ्य, हिम्मतसिंह गौड़, किशनलाल गाडरी, मुरली पूबिर्या, नारायण कुमावत, योगेश उपाध्याय, वेणीराम, बाबूलाल गुर्जर, राज्यावास ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह, पटवारी रोहित पालीवाल, रमेश देराश्री, कृषि पर्यवेक्षक मथुरालाल, योगेश त्रिवेदी, कैलाश वैष्णव आदि मौजूद थे।

Rajsamand news today : सरपंच – पानी के प्रबंध में प्रशासन सहयोग करें

Plantation 01 https://jaivardhannews.com/plantation-planting-of-seed-balls-in-rajsamand/

Rajsamand news today : सरपंच दीपमाला कंवर भाटी ने कहा कि वह खुद पर्यावरणप्रेमी है और जिला न्यायालय की पहल सघन बीजारोपण किया है। ग्राम पंचायत द्वारा नियमित पानी देकर पौधों को बड़ा करने का प्रयास करेंगे, लेकिन चूंकि पानी की कुछ कमी है। अगर ट्यूबवैल के लिए जिला प्रशासन से विशेष बजट का प्रबंध हो जाए, तो बीजारोपण से उगने वाले पौधों का संरक्षण थोड़ा आसान हो जाएगा। इस पर जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने ग्राम पंचायत से प्रस्ताव आने पर हरसंभव बजट का प्रबंध कर इस समस्या के समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

Rajsamand Collector बोले- पौधरोपण से ज्यादा उन्हें बढ़ा करना महत्वपूर्ण

Plantation 06 https://jaivardhannews.com/plantation-planting-of-seed-balls-in-rajsamand/

Rajsamand Collector डॉ. भंवरलाल ने कहा कि जिला न्यायाधीश राघवेंद्र जी काछवाल की पहल से चरागाह पर बीजारोपण किया है। अच्छा लगा कि इसमें कार्मिक, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिवक्तागण व ग्रामवासी सब मिलकर बीजारोपण कर रहे हैं और इस तरह सहभागी होना भी चाहिए, मगर बीजारोपण व पौधरोपण के बाद नियमित रख रखाव, सिंचाई कर बड़े करना बहुत जरूरी है। तभी यह प्रयास सार्थक होगा, जब ये पौधे बढ़े होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन द्वारा वर्षाऋतु को देखते हुए सरकार द्वारा 10 लाख नए पौधे विभिन्न विभागों के कार्मिक, अधिकारियों के साथ आम जनसहभागिता से लगाने का टारगेट है। कलक्टर आमजन को पौधों को बढ़े करने की जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया।

Environmental protection : पद्मश्री पालीवाल बोले- कट रहे पेड़ों पर अंकुश लगे, आरोपियों पर कार्रवाई भी

Plantation 08 https://jaivardhannews.com/plantation-planting-of-seed-balls-in-rajsamand/

Environmental protection : पिपलांत्री पूर्व सरपंच व पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल ने कहा कि राज्यावास में न्यायालय, प्रशासन व पुलिस का त्रिवेणी संगम हुआ है। पर्यावरण संरक्षण के लिए न्यायालय आगे आया, तो निश्चित तौर पर पौधों के संरक्षण की जिम्मेदार सबकी बढ़ जाती है और बढ़नी भी चाहिए। साथ ही गांव- ढाणियों में जिस तरह से अंधाधुंध हरे पेड़ों की कटाई हो रही है और विदेशों तक लकड़ी जा रही है, जिसे रोकने के लिए भी पुलिस, प्रशासन, वन विभाग को ठोस कार्रवाई करनी होगी। पेड़ कटाई माफिया को पकड़ना होगा और न्यायालय से भी आशा है कि ऐसे पेड़ को काटने वाले बदमाशों पर सख्त सजा देगा, तभी पर्यावरण संरक्षित रह सकेगा। पालीवाल ने चरागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज आक्रमणकारी से ज्यादा घातक अतिक्रमणकारी हो गए हैं। आक्रमणकारी तो एक बार हमला कर वापस चले जाते हैं, मगर अतिक्रमणकारी तो वही जमकर बैठ जाता है, जो नुकसानदेह है।

Plantation 07 https://jaivardhannews.com/plantation-planting-of-seed-balls-in-rajsamand/

पर्यावरणविद् महेश ने उदाहरण से बताई जल संरक्षण व पौधरोपण की महत्ता

जलधारा संस्थान महेश नुवाल ने जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए छोटे छोटे प्रयास करने की जरूरत बताई। इसके लिए सभी लोगों को अपने घर से शुरुआत करने की बात कही। बारिश के पानी को अमृत समान बताया और छत के पानी को सहेजने की अपील की। फिर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रत्येक परिवार को वर्ष में दो दो पौधे रोपने व बढ़ा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।