001 https://jaivardhannews.com/pm-awas-yojana-house-warming-program/

PM Awas Yojna : राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर में सरपंच प्यारी कुमारी चौहान के सानिध्य में विगत वर्ष में बने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत विगत वर्ष में आयोजित 54 मकानों के गृह प्रवेश कार्यक्रम मनाया गया।

Rajsamand News Today : मंडावर ग्राम पंचायत सरपंच, प्यारी कुमारी चौहान ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में 200 से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। सरपंच ने यह भी बताया कि वे आने वाले समय में मंडावर के सभी वंचित परिवारों के लिए पक्के आवास बनाने का लक्ष्य रखती हैं। इसके लिए एक विस्तृत योजना बनाई गई है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में महिलाओं ने मंगल गीत गाए, ढोल-नगाड़े बजाए और रंगोली सजाकर खुशी का माहौल बनाया। लाभार्थियों को चाबी सौंपकर उनका गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने इस योजना के लिए सरकार और ग्राम पंचायत का धन्यवाद किया। Mandawar News

Devgarh News : ये रहे मौजूद

002 https://jaivardhannews.com/pm-awas-yojana-house-warming-program/

Devgarh News : इस समारोह में कनिष्ठ लिपिक शांता कर्णावट, प्रेम सिंह सोमेश्वर, ज्योति रावत, गणेश सिंह, प्रभु सिंह, गिरधारी सिंह, पन्ना सिंह, कंचन देवी, रेखा देवी, भूरी देवी, कंवरी देवी, रामु देवी, सविता देवी, सायरी देवी, रूपाराम, गीता देवी, चुन्नी देवी, जितेंद्र सिंह, देवी कुमारी, किरण रेगर, मोहनलाल, महेंद्र सिंह, डाली देवी, अनछी देवी, सगनी देवी, भंवरी देवी, नेनु देवी, केशी देवी आदि सहित कई लोग उपस्थित थे।