Kissan https://jaivardhannews.com/pm-kissan-samman-nidhi-yojana/

राजसमंद जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए डाक विभान द्वारा अब 8 हजार 2 किसानों को खोजकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोले जाएंगे। इसके लिए विशेष अभियान के तहत डाक विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त के हकदार किसानों को डाक विभाग द्वारा लाभांवित करने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है।

डाक विभाग के इस अभियान के तहत अजमेर परिमंडल क्षेत्र में एक लाख किसानों के खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोले जाएंगे। हाल ही में कृषि विभाग ने एक डेटा जारी किया हैं, जिसमें वो किसान है जो पीएम किसान निधि के पात्र हैं, लेकिन इनके रुपए जमा कराने में दिक्कतें आ रही थी, इसलिए डाक विभाग को उन किसानों को खोजकर उनके खाते खुलवाने व एक्टिवेट कराने का जिम्मा दिया हैं। उदयपुर डाक मंडल के अंतर्गत राजसमंद जिले के 8002 किसानों के खाते खोलने का लक्ष्य दिया हैं।

200 रुपए में खुलेगा खाता, फिर किसान निधि का आएगा पैसा

डाकघर के सहायक अधीक्षक तिलकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रवर अधीक्षक उदयपुर पूजा वर्मा के निर्देशन में इन किसानों के 200-200 रुपए में खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोलकर उन्हें आधार से एक्टिवेट किया जाएगा, ताकि उन्हें हर सरकारी योजना का लाभ सीधे खातों में मिल सके। इसके लिए राजसमंद जिले में सोमवार से विशेष अभियान चलाया गया है। जिले के गांव-गांव में स्थित शाखा डाकघरों, उप डाकघरों एवं कांकरोली प्रधान डाकघर के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। खाता खुलवाने संबंधी जानकारी के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा कांकरोली के हर्षित मेहता से संपर्क कर सकते हैं। इस योजना का लोग घर बैठे फायदा ले सकते हैं।

ब्लॉक वार किसान, जिनके खुलेंगे खाते

  • राजसमंद ब्लॉक में 1580
  • खमनोर ब्लॉक में 1422
  • कुंभलगढ़ ब्लॉक में 1347
  • भीम ब्लॉक में 1114
  • आमेट ब्लॉक में 1020
  • रेलमगरा ब्लॉक में 661
  • देवगढ़ ब्लाक में 462
  • देलवाड़ा ब्लॉक में 396