Jaivardhan News

पुलिस कार्यवाही : कुंभलगढ़ की होटलों से 5 बाल श्रमिकों को छुड़वाया, 4 होटल मालिक गिरफ्तार

01 90 https://jaivardhannews.com/police-action-5-child-laborers-rescued-from-kumbhalgarh-hotels-4-hotel-owners-arrested/

कुंभलगढ़ की होटलों में बाल श्रमिकों से काम करवाने की की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर 5 बाल श्रमिकों को छुड़वाया। बालश्रम कराने के आरोप में पुलिस ने 4 होटल मालिकों को गिरफ्तार किया। चारों होटल मालिक को गिरफ्तार करने के बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

राजसमंद जिले के केलवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई कर कुंभलगढ़ की कुछ होटलों में अवैध रूप से बाल श्रमिकों से काम करवाया जा रहा था। बालश्रम के तहत 4 होटलों पर दबिश देकर 5 बाल श्रमिकों को छुड़ाया गया। बालश्रम कराने के आरोप में 4 होटल मालिकों को गिरफ्तार किया और इनके खिलाफ मामला दर्ज किया। एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार जिले में पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेशित बालश्रम व आर्म्स एक्ट के तहत अभियान चल रहा है।

थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि सर्कल में बालश्रम पर कार्रवाई करने के लिए चार टीमें बनाई गई, जिन्हाेेंने इस कार्रवाई काे अंजाम दिया। कार्रवाई में होटल मालिक तेजराज पुत्र अम्बालाल बोहरा, हारून मोहम्मद पुत्र इब्राहिम, विजेंद्रसिंह पुत्र सुरेंद्रसिंह सिसोदिया, रायसिंह पुत्र झुझार सिंह पर नाबालिग बालक को समय व असमय बालश्रम कराना पाया गया। उक्त कार्य अपराध धारा 75, 79 बालकों का संरक्षण एवं देखरेख अधिनियम 2015 व धारा 374 भादस का होने से बालकाें को जरिये फर्द संरक्षण में लिया। कार्रवाई के बाद बालकाें को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से इनको उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।

Exit mobile version