Jaivardhan News

Video : Police Action घर-घर में घुसकर पुलिस ने निकाली बदमाशों की दादागिरी

01 4 https://jaivardhannews.com/police-action-entering-every-house-the-police-took-out-the-bullying-of-miscreants/

अपराधियों में पुलिस का खौंफ कायम करने और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत करने को लेकर पुलिस ने दादागिरी व दबंगई दिखाने वाले बदमाशों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान शुरू किया है।  जिलेभर के सभी पुलिस थानों में विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की। पुलिस द्वारा क्षेत्र में सक्रिय बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर के खिलाफ धरपकड़ कर जिलेभर में अपराधियों के घरों में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की, जिससे जिलेभर में हडकंप मच गया है।

पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद राजसमंद जिले में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिलेभर की पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया। इस विशेष अभियान में पुलिस ने करीब 250 आपराधिक वारदातों में लिप्त लोगों को डिटेन किया। जिले की सभी थाना पुलिस ने अपराध की दुनिया में सक्रिय गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर, वांछित अपराधी और सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए उनके घर और संभावित ठिकानों पर दबिश दी और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा ने बताया कि राजसमंद सर्किल के 3 थानों के लगभग 60 पुलिसकर्मियों ने राजनगर, कांकरोली, कुवारियां थानाधिकारियों के साथ लगभग 15 स्थानों पर दबिश दी। कुम्भलगढ़ सर्किल के 4 थानों केलवाड़ा, केलवा, आमेट और चारभुजा थानाधिकारियों ने 30 स्थानों पर दबिश दी। जिले भर से करीब 250 से अधिक अपराधियों को पुलिस ने डिटेन किया। सीओ बेनी प्रसाद मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जिले में गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर वांछित अपराधी अपराधी और लोगों में सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर भय पैदा करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों के घरों में जाकर दबिश दी जा रही है।

आमजन से अपील अपराधियों से डरें नहीं, पुलिस की मदद करें

एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में जिले के सभी थानों में पुलिस की एक साथ कार्यवाही की की जा है। एएसपी शिवलाल बैरवा, डीएसपी बैनी प्रसाद मीणा के नेतृत्व में जिले के सभी पुलिस थानों में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर वांछित अपराधियों के घरों में दबिश देकर कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।  डीएसपी बैनी प्रसाद मीणा ने बताया कि जिले में ऐसे कई अपराधी है जिनके खिलाफ मुकदमे नहीं है और जो सक्रिय है लोग उनसे डरते है ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। साथ ही आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है कि वह अपराधियों से डरे नहीं बल्कि पुलिस की मदद करें और पुलिस को सूचना साझा करें। जिससे कि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

आपके गांव में कोई बदमाश है तो यहां करें कॉल

पुलिस कंट्रोल रूम 02952-220712, 8764854100

राजनगर पुलिस थाना 02952-220005

कांकरोली  थाना 02952-230100

केलवा थाना – 02952-274800

कुंवारिया थाना – 02952-272130

महिला पुलिस थाना कांकरोली :- 02952-230740

नाथद्वारा पुलिस थाना – 2953-231910

रेलमगरा पुलिस थाना – 02952-267234

खमनोर पुलिस थाना – 02953-285133

देलवाड़ा पुलिस थाना – 02953-289338

केलवाड़ा पुलिस थाना – 02954-224228

चारभुजा पुलिस थाना – 02954-248032

आमेट पुलिस थाना – 02908-250110

दिवेर पुलिस थाना – 02909-242248

देवगढ़ पुलिस थाना – 02904-252010

भीम पुलिस थाना – 02951-250063

बार पुलिस थाना – 7726054541

पुलिस को वाट्सएप पर भी करें शिकायत

राजसमंद शहर या ग्रामीण क्षेत्र में कहीं पर भी कोई बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति दिखे या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे अथवा कोई अपराध घटित हो रहा हो तो कोई भी व्यक्ति जिला पुलिस के व्हाट्सएप पर भी शिकायत की जा सकती हैं। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिला पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 8764854100 पर भी लिखित में शिकायत की जा सकती है जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version