Site icon Jaivardhan News

#Rajsamand में पुलिस ने 12 वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार

Untitled 4 copy 5 https://jaivardhannews.com/police-arrested-12-wanted-accused-in-rajsamand/
Untitled 4 copy 4 https://jaivardhannews.com/police-arrested-12-wanted-accused-in-rajsamand/

पुलिस के विशेष अभियान के तहत देवगढ़ थाना पुलिस ने एक दर्जन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा संदिग्ध आरोपियों को लेकर धरपकड़ की गई। जिसमें पुलिस ने अलग- अलग टीमें गठित कर संभावित ठिकनों पर दबिश दी। जहां पर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

थानाधिकारी प्रीति रत्नु ने बताया कि डीएसपी भीम राजेन्द्रसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के संदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ के लिए सोमवार रात में पुलिस ने 5 स्थानों पर अलग-अलग टीमें बनाकर वांछित व अन्य बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस पर इन ठिकानों पर 12 संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें थाने पर लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में कोई भी आरोपी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर सभी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

ये है आरोपी

#Nathdwara में भाजपा स्नेहमिलन में MLA विश्वराज मेवाड़ की दिल को छू देने वाली बातें #Vishvrajsingh

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version