केलवा पुलिस ने चोरी व लूट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। क्षेत्र में लम्बे समय से वाहन चोरी के मामले व लूट के मामले बढ़ने पर पुलिस ने टीम गठित कर कार्यवाही शुरू की। इसके बाद संदिग्धों से पूछताछ की तो पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।
राजसमंद जिले लगातार हो रही चोरी व लूट की वारदातों का त्वरित खुलासा एवं कार्यवाही के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा व पुलिस उप अधीक्षक नरपत सिंह व थानाधिकारी प्रवीण जुगतायत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इस पर पुलिस ने जांच कर चोरी व लूट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गत 27 सितम्बर को श्रवणसिंह पुत्र भवरसिंह सोलंकी निवासी जेठपुरा ने रिपोर्ट दी कि उसकी बोलेरो कैम्पर सिल्वर घर के पास स्थित बाड़े में खड़ी थी, जिसे कोई चुरा ले गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राजसमन्द, भीलवाड़ा, चितौडगढ़, उदयपुर जिलों दबिश दी गई। जांच के दौरान शंकर के आधार पर भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना सर्कल के हिस्ट्रीशीटर कालूराम की गतिविधियों पर नजर रखी गई, जो कि सदिग्ध पाई गई। इस पर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया व कैम्पर चोरी करने की बात कही। बताया कि वह केलवा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर गेहरीलाल कुमावत के नेतृत्व में करना वाहन चोरी करता है। थाना स्तर पर गठित विभिन्न टीमों के सहयोग से नन्दाराम पुत्र रामलाल लौहार, राजू पुत्र रामलाल लौहार निवासी चिडखेडा हाल कुण्ड चौक गंगापुर जिला भीलवाडा, मोहम्मद पुत्र ईब्राहीम मंसूरी निवासी सांगानेरी गेट गुलनगरी थाना सुभाष नगर जिला भीलवाड़ा व गेहरीलाल पुत्र भोलीराम कुमावत निवासी खटामला एवं कालू उर्फ राज पुत्र ख्यालीलाल डाकौत निवासी रायपुर घाटी थाना रायपुर भीलवाड़ा, बाबरमल पुत्र लाडू गाडरी निवासी उदपुरा को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी की गई कैम्पर एवं घटना में प्रयुक्त हिस्ट्रीशीटर गेहरीलाल की बाइक को जब्त किया गया। पुलिस टीम में जयपाल सिंह खेमराज, जयदीप सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी, किशनाराम, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, शामिल थे।