Jaivardhan News

राजसमंद : पुलिस ने पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा, 11 भैंस व 21 पाड़े मुक्त कराए, 5 आरोपी गिरफ्तार

Crime news https://jaivardhannews.com/police-caught-a-truck-full-of-animals-got-11-buffaloes-and-21-padas-freed-5-accused-arrested/

पुलिस ने नाकाबंदी कर पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा। पुलिस ने ट्रक रूकवाकर जांच की तो ट्रक में भैंस व पाड़े भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने पशु क्रूरता के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 11 भैंस व 21 पाड़े मुक्त कराए।

राजसमंद जिले केलवाड़ा थाना क्षेत्र के भगत तलाई के पास नाकाबंदी कर शुक्रवार रात पशुओं से भरा ट्रक रुकवाया, जिसकी तलाशी में 11 भैंस व 21 पाड़ा भरे हुए थे। सभी पशुओं को मुक्त कराया और पांच आराेपियाें काे गिरफ्तार किया। थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि अरड़किया काॅलाेनी रेलमगरा निवासी शंकरलाल पुत्र मांगीलाल बंजारा, भगत तलाई निवासी बागुनाथ पुत्र मांगूनाथ कालबेलिया, कुरज रेलमगरा निवासी सूरजकुमार पुत्र भगवानाराम बंजारा, भगत तलाई निवासी रतनलाल पुत्र उदा कालबेलिया व थाेरिया निवासी गणेश पुत्र केसा कालबेलिया काे गिरफ्तार किया। आराेपी ट्रक में गांवों से भैंस व पाडे़ खरीदकर जयपुर मंडी हटवाड़ा में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक के ऊपर चढ़कर देखा तो अन्दर ठूंस-ठूंस कर निर्दयता पूर्वक भैंस व पाडे़ भरे हुए थे। ट्रक में भरी भैंसों व पाडों को जाब्ते की सहायता से नीचे उतरवा कर गिनती की तो 11 भैंस व 21 पाडे़ भरे हुए होना पाया।

कुंभलगढ़ डीएसपी नरपतसिंह ने बताया कि पशुओं के खिलाफ बढ़ती क्रूरता के मद्देनजर केलवाड़ा पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पांच आरोपियों को पकड़ा और भैंस व पाड़ों को मुक्त कराया। नाकाबंदी में हैड कांस्टेबल आनंदसिंह, जालमचंद्र, कांस्टेबल चंद्रशेखर, भरतकुमार व पीराराम की टीम शामिल थी।

Exit mobile version