पुलिस ने नाकाबंदी कर कंटेनर में परिवहन की जा रही अवैध शराब को पकड़ लिया। राजनगर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन कर रहे एक कंटेनर को जब्त किया। कंटेनर में रखे 300 कार्टन में अवैध शराब भरी हुई थी। कंटेनर को दो कार सवार स्कॉर्ट कर रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर शराब को जब्त किया। शराब तस्करों के पास से पुलिस ने एक अवैध रिवॉल्वर 6 राउंड के साथ जब्त किए हैं। पुलिस ने कंटेनर चालक सहित कार से स्कॉर्ट करने वाले कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी बेनीप्रसाद मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक कंटेनर में अवैध शराब परिवहन की जा रही है। सूचना पुलिस जब्ते को दी गई। राजनगर थाना अधिकारी डॉ हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस जाब्ते ने पीपरड़ा चौराहे पर जाकर नाकबंदी की। कंटेनर को रुकवा चालक से पूछताछ की। इस पर चालक ने कहा कि कंटेनर में क्या माल भरा हुआ है, इसकी जानकारी नहीं है। आगे कार में माल के मालिक चल रहे हैं, उनके पास चाबी है। इस पर पुलिस जाब्ते ने कुछ आगे जाकर देखा, तो चालक द्वारा बताए नंबर की कार खड़ी थी। कार में सवार दोनों व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस दोनों को पकड़ कंटेनर तक लाई। कंटेनर का दरवाजा खोल देखा तो अंदर शराब रखी हुई थी। शराब परिवहन के कागज के बारे में पूछने पर नहीं होने की बात कही। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई पूरी कर कंटेनर को जब्त किया और थाने के लिए रवाना हुई। पुलिस पूछताछ पर अनील कुमार फौजी घबरा गया। थाना अधिकारी ने तलाशी ली तो एक रिवॉल्वर मिली, जिसमें 6 राउंड थे। पुलिस ने रिवॉल्वर को जब्त किया।
पुलिस ने कंटेनर चालक हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के जाटवाद निवासी चांदराम 52 पुत्र विशंभर दयाल, अलवर जिले के थाना बहरोड़ गढ़ मौहल्ला निवासी अनिल यादव 36 पुत्र रोहितश यादव और अलवर जिले के थाना नीमराणा के रेवाणा निवासी अनील कुमार उर्फ फौजी पुत्र रामस्वरुप को गिरफ्तार किया।