Jaivardhan News

राजसमंद में जल्द बदलेगा पुलिस बेड़ा, CI सहित 4 थानेदार गए और 6 नए थानेदार

IG Udaipur https://jaivardhannews.com/police-officers-transfer-in-udaipur-rajsamand/

उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक सतवीर सिंह ने शनिवार को पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए 8 पुलिस इंस्पेक्टर और 26 सब इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। जिसके तहत 5 पुलिस इंस्पेक्टर को उदयपुर से हटाकर बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर लगाया गया है। जबकि बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ से तीन पुलिस इंस्पेक्टर को हटाकर उदयपुर लगाया गया है। इस तरह राजसमंद जिले से 1 सीआई व 3 उप निरीक्षकों का जिले से बाहर तबादला हो गया है। ऐसे में राजनगर, कुंवारिया, केलवा, दिवेर सहित कुछ थानों में नए थानेदार लग सकते हैं। हालांकि सीआई व एसआई की एक और सूची जारी होने की चर्चा भी है। इस तरह राजसमंद जिले में पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव होने की संभावना है।

राजनगर कोतवाल प्रवीण टांक का प्रतापगढ़ तबादला हो गया, जबिक कुंवारया थाना प्रभारी पेशावर खां का चित्तौड़गढ़ स्थानान्तरण हुआ है, जबकि केलवा थाना प्रभारी लालसिंह शक्तावत का तथा कांकरोली थाने में तैनात उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह का उदयपुर जिले में तबादला हो गया है। इस तरह सीआई सहित चार थानेदार चले गए। इसके अलावा उप निरीक्षक जुगताराम को राजसमंद, प्रेम सिंह, मुकेश कुमार, भैरू सिंह, अनिल कुमार राजसमंद आए हैं। इसके अलावा एक महिला सीआई का भी राजसमंद में तबादला हुआ है।

जसवंत सिंह बने विधुत चोरी थाना प्रभारी

उप निरीक्षक जसवंतिसंह ने राजसमंद में विधुत चोरी निरोधक थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे पहले जिला पुलिस कार्यालय में डीएसबी प्रभारी रह चुके हैं। उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत होने के बाद उदयपुर तबादला हो गया था। उसके बाद वे उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रहे और अब उनका राजसमंद में विधुत चोरी निरोधक थाने में लगाया गया है।

पुलिस इंस्पेक्टर की तबादला सूची।

तबादला सूची में उदयपुर से पूनाराम और हनुवंतसिंह राजपुरोहित को प्रशासनिक हित में बांसवाड़ा भेजा गया है। वहीं उदयपुर में तैनात सुनील कुमार टेलर और भवानीसिंह को डूंगरपुर लगाया है। जबकि अनिल देवल को उदयपुर से प्रतापगढ़ के लिए स्थानांतरित किया गया है। रामरूप मीणा को चित्तौड़गढ़ से उदयपुर भेजा गया है। इसी प्रकार दो नाम बांसवाड़ा के थाना प्रभारियों के हैं। जिसमें बांसवाड़ा से खमेरा थाना प्रभारी चेलसिंह चौहान और लाइन हाजिर कोतवाल मोतीराम सारण का तबादला उदयपुर किया गया है। इसकी वजह स्वैच्छिक बताई गई है।

आईजी सत्यवीर सिंह ने जारी की सब इंस्पेक्टर की तबादला सूची।

इसके साथ ही आईजी सत्यवीर सिंह ने सब इंस्पेक्टर की तबादला सूची भी जारी की है। जिसमें 11 सब इंस्पेक्टर के तबादले नए स्थानों पर किए गए हैं। जबकि 15 सब इंस्पेक्टर जो पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, उन्हें फील्ड पोस्टिंग दी गई है।

Exit mobile version