https://jaivardhannews.com/police-special-operation/

राजसमंद राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में पुलिस ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाकर वांछित 105 अपराधियों को गिरफ्तार किया। 158 पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मियों के दलों ने 66 ठिकानों पर दबिश दी।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी व एएसपी शिवलाल बैरवा के निर्देशन में चार डीएसपी और तमाम 16 थानाधिकारियों ने थानों का जाब्ता व व रिजर्व पुलिस बल के साथ कुल 158 अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की टीमें गठित कर बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिशें दी। अभियान में 9 स्थाई वारंटी 1 अपराधी अनुसंधानाधीन प्रकरण में वांछित होने से, 68 गिरफ्तारी वारंटों के मामले में, 20 अपराधी अन्य प्रकरणों में वांछित होने, 1 एनडीपीएस एक्टए 4 आबकारी अधिनियम में फरार होने पर गिरफ्तार किए गए।

राजनगर थाना टीम ने 27 स्थानों पर दबिश देकर 14 अपराधियों को, काकरोली टीम ने 18 स्थानों से 2 स्थाई वारंटी 9 गिरफ्तारी वारंटी, व दो अन्य आरोपी तथा 1 एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी, कुंवारिया ने 16 स्थानों से 1 स्थाई वारंटी 5 गिरफ्तारी वारंटी व अन्य प्रकरण में वांछित, केलवाड़ा टीम ने 15 स्थानों से 6 वारंटी व 1 आबकारी अधिनियम का वांछित, चारभुजा टीम ने 10 स्थानों से 2 गिरफ्तारी वारंटी, 1 अन्य वारंटी व 2 अपराधी दूसरे प्रकरणों के वांछित, आमेट ने 15 स्थानों से 5 गिरफ्तारी वारंटी, 1 अपराधी आबकारी अधिनियम में वांछि, केलवा ने 6 स्थानों से 1 स्थाई वारंटी, 3 गिरफ्तारी वारंटी, व 7 अपराधी अन्य मामलों के, नाथद्वारा में 3 स्थानों से 3 स्थाई वारंटी 3 अन्य अपराधी, रेलमगरा टीम ने 15 स्थानों से 8 अपराधी, खमनोर में 15 स्थानों से स्थाई वारंटी, 6 गिरफ्तारी वारंटी एवं एक अन्य, देलवाड़ा में 4 स्थानों से तीन वारंटी, भीम में 9 स्थानों कुल 6 आरोपी, देवगढ़ में 5 स्थानों से 1 एनडीपीएस एक्ट आबकारी एक्ट में वांछित, 15 स्थानों से 5 वारंटी श्रीनाथजी मंदिर थाना पुलिस टीम ने 3 स्थानों पर दबिश देव गिरफ्तारी वारंटी पकड़े।

अवैध बजरी परिवहन करती तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

राजसमंद रेलमगरा थाना पुलिस ने मंगलवार को 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली में 12 टन अवैध बजरी जब्त कर प्रकरण दर्ज किया। थानाधिकारी प्रवीण राजपुरोहित एवं खनिज कार्यदेशक श्रेणी प्रथम राजसमंद खण्ड द्वितीय गजेन्द्र बड़ेतिया ने विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की। इस दौरान आबिद पुत्र हासीम खां निवासी जगपुरा भाहिद पुत्र अल्लानूर खां निवासी जगपुरा, आबिद पुत्र अल्लानूर खां निवार विरुद्ध बनास नदी से अवैध रूप बजरी खनन व परिवहन करने का प्रकरण दर्ज किया। बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली के वैध कागज व रॉयल्टी की रसीद नहीं होने उन्हें थाने में खड़ा करवाया।