Jaivardhan News

100 या 112 नंबर पर कॉल करते ही तत्काल पहुंचेगी पुुलिस, कंप्लेट करते ही संबंधित थाने को मिलेगी रिपोर्ट

01 138 https://jaivardhannews.com/police-will-reach-immediately-after-calling-100-or-112-number/

अब हादसा या घटना होने पर 100 या 112 नंबर पर कॉल करते ही तत्काल पुलिस मौक पर पहुंचेगी। इस नंबर पर कंप्लेट होते ही तुरंत संबंधित थाने को यह रिपोर्ट मिलेगी। इसके बाद थाने से थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी। इसको लेकर अभय कमांड कंट्रोल रूम में बैठे जवान 24 घंटे ट्रैक कर रहे है।

राजस्थान कमिश्नरेट पुलिस अब हाईटेक हो रही है। कोई घटना दुर्घटना में रेस्पॉन्स टाइम ट्रैक होगा। अभय कमांड कंट्रोल रूम में बैठी पुलिस टीम इसे 24 घंटे ट्रैक कर रही है। इसके लिए तीन शिफ्ट में अलग-अलग पुलिस के जवान कार्य को अंजाम दे रहे है, ताकि कोई भी हादसा-घटना होते ही समय पर पुलिस की चेतक घटनास्थल पर पहुंच सके।

जोधपुर डीसीपी मुख्यालय एवं यातायात राजेश मीणा ने बताया कि अभय कमांड कंट्रोल में मॉनिटरिंग से आमजन से अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सूचनाएं एकत्रित कर कम से कम रेस्पाॅन्स समय में समस्या निस्तारित की जाएगी। वहीं शहर के प्रत्येक क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधियाें पर नजर रखी जा रही है। डीसीपी ने बताया कि वारदात जैसे लूट,चैन स्नैचिंग, छेड़छाड़, वाहन चोरी सहित अन्य क्राइम होने पर तुरंत 100 नंबर सहित इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपाेर्ट सिस्टम 112 डायल कर सहायता ले सकेंगे।

जैसे ही शहर में कोई वारदात होती है तो संबंधित तुरंत 100 या 112 नंबर पर डायल करेगा, तो ये कॉल अभय कमांड कंट्रोल रूम में पहुंचेगा। इसके बाद कॉलर की बात सुन तुरंत ही एक इवेंट मैसेज तैयार किया जाएगा। इसके बाद तुरंत ही संबंधित थाने में (पीसीआर) चेतक को रिपोर्ट भेजेंगे। रिपोर्ट मिलते ही संबंधित चेतक पीड़ित की मदद के लिए रवाना हो जाएगी।

जैसे ही चेतक के पास मैसेज पहुंचता है, वो तुरंत ही घटनास्थल के लिए रवाना हो जाएगी। चेतक में भी एमडीटी मशीन लगी है। जिससे जीपीएस रूट की सहायता से कम समय में मौके पर पहुंचेगी। इधर चेतक से मदद मिलने पर अगले दिन रेस्पॉन्स भी लिया जाता है। इससे जैसे ही कोई सूचना आती है तो वो तुरंत मैसेज बना संबंधित थाने की चेतक को अलर्ट कर देगी। चेतक में लगी एमडीटी में उस घटनास्थल का पूरा रूट चार्ट पहुंच जाता है। इससे बिना समय गंवाए चेतक में तैनात पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंच सके।

Exit mobile version