Jaivardhan News

खेल स्टेडियम की स्वीकृति पर राजनीतिक बवाल, कांग्रेस ने सांसद के बयान को बताया मिथ्या

01 47 https://jaivardhannews.com/political-on-acceptance-of-sports-stadium/

राजसमंद। राज्य सरकार की ओर से जिला मुख्यालय क्षेत्र में पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक खेल स्टेडियम को सांसद दीया कुमारी द्वारा केंद्र सरकार की उपलब्धि बता कर वाहवाही लेने पर कांग्रेस ने कड़ी अपत्ति जताते हुए कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे जनप्रतिनिधि का इस तरह मिथ्या एवं भ्रामक बयानबाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण एवं ओछी मानसिकता का प्रतीक है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, तनसुख बोहरा, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली, युवा नेता रमेश राठौड़ आदि ने कहा कि भाणा ग्राम में खेल स्टेडियम गहलोत सरकार की बजट घोषणा के तहत प्रस्तावित है जिसके लिए हाल ही कलक्टर ने भूमि आवंटित की है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की पहल पर सीएम अशोक गहलोत ने राजसमंद को सौगात देते हुए गत 24 फरवरी को पेश हुए राज्य बजट में उक्त स्टेडियम की घोषणा की थी जिसके लिए कार्रवाई तेजी से जारी है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने आश्चर्य जताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा अनुसार बनने वाले स्टेडियम को आखिर सांसद किस आधार पर केंद्र सरकार का कार्य एवं उपलब्धि बता रही है। सांसद सस्ती लोकप्रियता के लिए इस संबंध में झूठा प्रचारित कर रही है जबकि उक्त स्टेडियम निर्माण से केंद्र का न कोई लेना देना है और न ही प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कोई संबंध है, इसके बावजूद सांसद का इस तरह झूठी वाहवाही लेना ओछी मानसिकता को दर्शाता है। आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपने राजनीतिक लाभ के लिए आमजन को गुमराह करने में जुटे हैं लेकिन लोग वास्तविकता से भलीभांति वाकिफ है। कांग्रेस पार्षद मांगीलाल टांक, हेमंत रजक, सुमित्रा नंदवाना, कमलेश पहाडिय़ा, नरेंद्र पालीवाल, चंपालाल माली, प्रमोद रेगर, पुष्पा पोरवाड़, हिम्मत कीर, हेमंत गुर्जर, किशन गायरी आदि ने भी सांसद के रवैये पर ऐतराज जताते हुए निंदा की है।

Exit mobile version