Prajwal Revanna कर्नाटक सेक्स स्कैंडल का आरोपी Prajwal Revenna जर्मनी से भारत लौट आया। प्रज्वल जैसे ही बैंगलुरू के कैम्पगौड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचा उसके बाद करीब रात 1 बजे SIT ने आरोपी प्रज्वल रैवेन्ना को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद SIT उन्हें CID आफिस लेकर आई जहां पर रातभर रखा गया। शुक्रवार को प्रज्वल रैवेन्ना से पुछताछ से पहले SIT ने उसका मेडिकल करवाया। जानकारी के अनुसार मेडिकल जांच के बाद आरोपी Prajwal Revenna को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां पर उनकी कस्टडी की मांग की जाएगी। Prajwal Revenna के खिलाफ 3 महिलाओं ने यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है। प्रज्वल रैवेना हासन लोकसभा सीट से JDS के प्रत्याशी है। जो कि 26 अप्रैल को मतदान होने के बाद जर्मनी फरार हो गए थे। फिलहाल JDS दल NDA में शामिल हैं।
Prajwal revenna porn : पोटेंसी टेस्ट कराने की संभावना
Prajwal revenna porn : SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) द्वारा प्रज्वल्ल रैवेन्ना का पोटेंसी टेस्ट कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। यह टेस्ट यह निर्धारित करने में मदद करेगा कि आरोपी यौन हमला करने में शारीरिक रूप से सक्षम है या नहीं। फारेंसिक टीम द्वारा प्रज्वल्ल का ऑडियो सैंपल भी लिया जाएगा। यह सैंपल वायरल वीडियो में सुनाई देने वाली आवाज की पुष्टि करने के लिए उपयोग किया जाएगा। रैवेन्ना ने भारत आने से पहले सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था।
Prajwal Revanna MMS : दादा देवगौड़ा ने दी चेतावनी, वीडियो जारी कर कहा भारत लौट जाउंगा
Prajwal Revanna MMS : जानकारी के अनुसार आरोपी प्रज्वल के दादा व पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने 23 मई को प्रज्वल रैवेना को भारत लौटने की चेतावनी दी थी। उसके बाद सैक्स स्केंडल के आरोपी प्रज्वल रैवेन्ना ने 27 मई को वीडियो जारी कर कहा कि – मैं 31 मई को SIT के सामने पेश हो जाउंगा। साथ ही उसने बताया कि मेरे उपर लगे सभी आरोपी झूठे है। मुझे भारतीय अदालत पर पूरा भरोसा है मुझे न्याय जरूर मिलेगा। पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने बताया कि प्रज्जवल भारत लौट जाए और जांच कराएं। साथ ही उन्होंने इस मामले में परिवार की तरफ से कोई दखलंदाजी न करने की भी बात कही। उन्होंने कहा था कि मैं प्रज्जवल से भारत लौटने के लिए कोई भी अनुरोध नहीं कर रहा हूं बल्कि उसे चेतावनी दे रहा हूं। अगर वो भारत नहीं लौटता है तो उसे पूरे परिवार के क्रोध का सामना करना पड़ेगा। साथ ही उन्होनें कहा कि प्रज्जवल पर जो आरोपी है वो सही है या गलत उसे कानून देखेगा मगर वो मेरी बात सुनकर भारत नहीं लौटता है तो हम कभी उसका साथ नहीं देंगें। अगर प्रज्जवल के मन में मेरे लिए जरा भी इज्जत है तो उसे भारत लौट जाना चाहिए।
Prajwal revanna video : आरोपी प्रज्जवल रैवेन्ना ने मांगी माफी
Prajwal revanna video : आरोपी प्रज्वल रैवेन्ना ने एक टीवी चैनल को भेजे गए वीडियों में कहा कि सबसे पहले मैं अपने माता- पिता, दादा व कुमारस्वामी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं व राज्यों के लोगों से माफी मांगता हूं। मैं यह नहीं बता रहा हूं कि अभी कहां हूं। 26 अप्रैल को जब में विदेश आया तब मेरे पर कोई केस नहीं था और नहीं कोई SIT का गठन हुआ था। मेरी विदेश यात्रा पहले से तय थी। सैक्स स्केंडल के बारें में उन्होंने कहा कि मुझे युट्यूब व समाचार पत्रों से मालूम पड़ा साथ ही मेरे एक्स अकाउंट पर SIT द्वारा नोटिस दिया गया था।
Prajwal Revanna Porn MMS का यह है पूरा मामला
prajwal revanna porn mms : 24 अप्रैल 2024 को 2 हजार 976 अश्लील वीडियो से भरे पेन ड्राइव हासन के स्टेडिम में पड़े मिले और लोगों ने जब इन पेन ड्राइव को खोलकर देखा, तो उसमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का परिवार निशाने पर है, जिसमें देवगौड़ा का पुत्र एचडी रैवन्ना व पौत्र प्रज्जवल रैवन्ना जांच के दायरे में है, मगर जांच से पहले ही आरोपी प्रज्जवल देश छोड़कर विदेश जर्मनी चला गया है। हालांकि एसआईटी द्वारा एचडी रैवन्ना को गिरफ्तार कर लिया, जो फिलहाल जेल में बंद है। उस घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कर्णाटक के बाद पूरा देश शर्मसार हो गया है। एक सफेदपोश बाप- बेटे की जोड़ी व अनगिनत किशोरी, युवती व महिलाओं के साथ यौन शोषण के इतने वीडियो के दावे से संभवत: यह देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल हो सकता है। आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। prajwal revanna news की न्यूज गूगल पर खूब सर्च की जा रही है। इस कारण former PM HD Devegowda’s का पूरा परिवार ही संदेह के दायरे में आ गया है। Sex Scandal उजागर होने के बाद होलेनरसीपुर थाने में आईपीसी की धारा 354 (ए) यानी यौन शोषण, 354 (डी) पीछा करना, 506 जान से मारने की धमकी देना और 509 यानी बातें या इशारों से महिला की गरिमा का अपमान करने का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस की मानें तो रेवन्ना की शिकार लड़कियों और महिलाओं में ज्यादातर वैसी लड़कियां शामिल हैं, जो किसी राजनीतिक महत्वाकांक्षा या फिर अपने किसी काम को लेकर उनसे मिलने आया करती थीं। अब तक की जानकारी के मुताबिक इन लड़िकयों में कुछ जिला पंचायत सदस्य, पुलिसकर्मी व दूसरे कई सरकारी महकमों की कर्मचारी शामिल हैं।