01 31 https://jaivardhannews.com/presented-oximeter-in-the-hospital/

राजसमन्द। स्व. भेरूलालजी बोहरा राजकीय चिकित्सालय केलवा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमेट में तेरापंथ युवक परिषद केलवा की ओर से पांच-पांच ऑक्सी मीटर अस्पताल में सुपुर्द किए।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के त्रिआयामी उद्देश्य सेवा, संस्कार एवं संगठन के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद केलवा महत्वपूर्ण सेवा कार्य की भूमिका निभा रहा है। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मुकेश कोठारी ने बताया कि स्वर्गीय भेरूलालजी बोहरा राजकीय चिकित्सालय केलवा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमेट में तेरापंथ युवक परिषद केलवा के तत्वाधान में पांच-पांच ऑक्सी मीटर मयंक, कुशाल बोहरा एवं राहुल सांवरिया की ओर अस्पताल में भेंट किए। इस दौरान तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सेनीटाइजर का उपयोग करते करते हुए प्रदान किए। तेरापंथ युवक परिषद केलवा द्वारा पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी में स्थानीय कस्बे व आस-पास के गांवों में जरूरतमंदों को हर संभव सेवाएं प्रदान की। इस दौरान तेयुप अध्यक्ष कोठारी ने लोगों ने सोशल डिस्टेंस रखने एवं लोगों ने दो गज की दूरी रखने एवं मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग सतर्क रहेंगे और सोशल डिस्टेंसी रखेगें तो ही कोरोना की चेन टूटेगी । इस दौरान कार्यक्रम में राजेश खटीक, राहुल सांवरिया, डॉ. सुरेंद्र निठारवाल, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. सीपी सूर्या, मेल नर्स, श्यामा, बहाउल मुस्तफा शेख, मुकेश कोठारी एवं एवं तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों की मौजूद थे। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री सुमित सांखला ने सभी का आभार व्यक्त किया।