Video… पुजारी का शव गांव नहीं, देवगढ़ उपखंड कार्यालय पहुंचा, पुलिस छावनी बना कस्बा, देखिए लाइव रिपोर्ट

ByJaivardhan News

Nov 26, 2022 #attack on priest, #attempt to burn priest, #attempt to burn priest alive, #attempt to burn priest couple alive, #Bhim former MLA Harisingh Rawat, #Bhim MLA Sudarshan Singh Rawat, #BJP state president Satish Poonia, #crime in rajasthan, #crime in rajsamand, #deadly attack on priest, #Deogarh Police, #Gehlot government, #investigation in petrol bomb, #jaivardhan news, #jayavardhan news, #jayvardhan news, #live rajsamand, #mewar news, #murder of priest in Rajsamand, #Petrol Bomb Attack, #Petrol bomb thrown, #petrol bomb thrown at priest, #petrol bomb thrown at priest family, #priest burnt alive, #priest family set on fire, #Priest killed, #priest Navratnlal Prajapat, #Rajasthan news, #rajasthan news live, #rajasthan police, #rajsamand news, #Rajsamand Police, #scorched priest dies, #scorched priest's death, #serious allegations against Bhim MLA, #station in-charge suspended, #temple dispute, #Udaipur IG, #udaipur news, #Udaipur Priest's death in Udaipur, #Vijaypura Sarpanch, #उदयपुर आईजी, #उदयपुर न्यूज, #उदयपुर में पुजारी की मौत, #क्राइम न्यूज, #गहलोत सरकार, #जयवद्र्धन न्यूज, #झुलसे पुजारी की मौत, #झुलसे पुजारी ने तोड़ा दम, #थाना प्रभारी निलंबित, #देवगढ़ पुलिस, #पुजारी की उदयपुर में मौत, #पुजारी की मौत पर बवाल, #पुजारी की हत्या, #पुजारी को जलाने का प्रयास, #पुजारी को जिंदा जलाने का प्रयास, #पुजारी को जिंदा जलाने की कोशिश, #पुजारी को जिंदा जलाया, #पुजारी दंपति को जिंदा जलाने की कोशिश, #पुजारी नवरत्नलाल प्रजापत, #पुजारी पर जानलेवा हमला, #पुजारी पर पेट्रोल बम फेंका, #पुजारी पर प्राणघातक हमला, #पुजारी पर हमला, #पुजारी परिवार को पेट्रोल बम फेंक लगाई आग, #पुजारी परिवार पर फेंका पेट्रोल बम, #पेट्रोल बम फेंका, #पेट्रोल बम में जांच, #भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, #भीम पूर्व विधायक हरिसिंह रावत, #भीम विधायक पर गंभीर आरोप, #भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत, #मंदिर विवाद, #राजसमंद न्यूज, #राजसमंद पुलिस, #राजसमंद में अपराध, #राजसमंद में पुजारी की हत्या, #राजस्थान पुलिस, #राजस्थान में अपराध, #विजयपुरा सरपंच

लक्ष्मणसिंह राठौड़, देवगढ़ राजसमंद

विजयपुरा पंचायत के हीरा की बस्सी के पुजारी नवरत्नलाल प्रजापत (75) वर्ष की उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में दम तोडऩे के बाद शव को उदयपुर से राजसमंद जिले के देवगढ़ ले लाए, जहां पैतृक गांव हीरा की बस्सी ले जाने की बजाय शव को उपखंड कार्यालय देवगढ़ लेकर पहुंच गए। शव फिलहाल एम्बुलेंस में है, जबकि पुजारी नवरत्नलाल प्रजापत के दम तोडऩे के बाद हत्या के आरोपियों में विजयपुरा सरपंच मीनादेवी के पति हरदेव भाट के साथ ही भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत का नाम जोडऩे की परिजनों द्वारा मांग उठाई है। साथ ही परिवार के दोनों बेटो को सरकारी नौकरी, एक भूखंड व 50 लाख रुपए सहायता राशि की मांग पर लोग धरने पर बैठ गए। फिलहाल धरने पर बैठे लोगों से समझाइश का दौर जारी है।

सांसद- विधायक भी पहुंचे मौके पर

राजसमंद सांसद दीया कुमारी, पूर्व विधायक हरिसिंह रावत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी उपखंड कार्यालय पर जमा है और विधायक सुदर्शनसिंह रावत के खिलाफ भी एफआईआर में नाम दर्ज करने की मांग पर लोग अड़े हुए हैं, जबकि कुछ लोग विधायक का नाम एफआईआर में दर्ज नहीं करने के पक्ष में है। साथ ही परिवार के दोनों बैटो को सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपए सहायता राशि देने व परिवार को एक भूखंड आवंटित करने की मांग की गई है।

More News : पुजारी पर जानलेवा हमले पर सरपंच पति व 4 गिरफ्तार, लापरवाही पर थानेदार व चौकी प्रभारी निलंबित

एडीएम- एएसपी के साथ भारी पुलिस तैनात

देवगढ़ उपखंड कार्यालय पर मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है, जबकि अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, देवगढ़ उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा द्वारा समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और अलग अलग समूह में लोगों से वार्ता का दौर भी जारी है, जबकि अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा द्वारा समझाइश की जा रही है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे और जिन जिन का भी नाम जुड़ेगा, उन सभी आरोपियों के नाम एफआईआर में स्वत: ही जुड़ जाएंगे। साथ ही परिवार को उचित नियमानुसार मदद का आश्वासन भी दिया जा रहा है।

More News : पुजारी पर पेट्रोल बम फेंकने पर सरपंच पति सहित तीन आरोपी रिमांड पर लेकर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

धरने पर बैठ गए परिजन, समाज व भाजपाई

नवरत्नलाल प्रजापत के परिवार में दोनों बेटो को सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपए सहायता राशि, भूखंड आवंटन की मुख्य मांग है। इस दौरान मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, भीम प्रधान बीरमसिंह, देवगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरसिंह सहित बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता, प्रजापत समाज व परिजन मौके पर मौजूद है।

More News Video… राजसमंद के पुजारी की मौत के बाद उदयपुर में बिलख पड़ा बेटा, पैतृक गांव में मचा कोहराम

अन्य जिलों का पुलिस जाब्ता पहुंचा

पुजारी की मौत के बाद देवगढ़, विजयपुरा व हीरा की बस्सी में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर राजसमंद के साथ सीमावर्ती जिले उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा से भी विशेष पुलिस जाब्ता बुलाया गया है। पुलिस मौके पर तैनात है और एडीएम, एएसपी व एसडीएम द्वारा समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं। समझौता वार्ता में सांसद दीया कुमारी भी मौजूद है।